Advertisment

इरफान पठान का छलका दर्द, बोले मैंने स्‍विंग कभी नहीं खोया

इरफान पठान ने शनिवार को ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि अधिकतर खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ अपना करियर 27-28 साल में शुरू करते हैं लेकिन उन्होंने इस उम्र में अपना आखिरी मैच खेल लिया था.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
इरफान पठान का छलका दर्द, बोले मैंने स्‍विंग कभी नहीं खोया

इरफान पठान Irfan Pathan( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान (Former Indian fast bowler Irfan Pathan) ने कहा कि उनका स्विंग (Swing bowler Irfan Pathan) पर हमेशा पहले की तरह अधिकार बना रहा और उनके प्रदर्शन में गिरावट के लिए तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल (coach Greg Chappell) को दोष देना चीजों को मुद्दों से भटकाना मात्र था. 35 साल के इरफान पठान ने शनिवार को ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि अधिकतर खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ अपना करियर 27-28 साल में शुरू करते हैं लेकिन उन्होंने इस उम्र में अपना आखिरी मैच खेल लिया था. इरफान पठान तब 27 साल के थे जब उन्होंने 2012 में अपना आखिरी मैच खेला था. ऐसा भी समय था जबकि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के सभी तीनों प्रारूप में खेलने को लेकर भी सवाल उठाए गए. पठान ने पीटीआई से कहा, इस तरह की सभी बातें .... लोगों का ग्रेग चैपल को लेकर बात करना, ये सब चीजों को मुद्दों से भटकाना मात्र था. इस तरह की बातें भी सामने आई कि इरफान दिलचस्पी नहीं दिखा रहा हैं. उन्होंने एक आभामंडल तैयार कर दिया कि इरफान का स्विंग पर पहले जैसा अधिकार नहीं रहा, लेकिन लोगों को यह समझने की जरूरत है कि पूरे मैच में आपको वैसी स्विंग नहीं मिलेगी जैसी पहले दस ओवरों में मिलती है. मैं अब भी गेंद को स्विंग कराने में सक्षम हूं.

यह भी पढ़ें ः Kapil Dev Birthday : आज जन्‍मदिन पर कपिल देव को मिलेगा स्‍पेशल गिफ्ट, याद आएगी 175 की पारी

इरफान पठान ने कहा कि लोग मेरे प्रदर्शन को लेकर बात करते हैं, लेकिन मेरा काम अलग तरह का था. मुझे रनों पर अंकुश लगाने का काम सौंपा गया था, क्योंकि मैं पहले बदलाव के रूप में आता था. मुझे याद है कि श्रीलंका में 2008 में मैच जीतने के बाद मुझे बाहर कर दिया गया था. देश के लिए मैच जीतने के बाद बिना किसी वजह के किसी बाहर किया जाता है? कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि पठान लंबी अवधि तक खेल सकता था लेकिन चोटों के कारण भी वह अपनी असली काबिलियत का खुलकर प्रदर्शन नहीं कर पाया. आईपीएल 2008 के बाद पठान के सभी तीनों प्रारूप में खेलने की इच्छा पर सवाल उठाए गए, लेकिन इस आलराउंडर ने कहा कि ऐसा कोई बात नहीं थी. उन्होंने कहा, हां मैं हमेशा तीनों प्रारूप में खेलना चाहता था. मैं 2009-10 में पीठ दर्द से परेशान रहा. मुझे सारे तरह के स्कैन कराने पड़े जो कि आपके शरीर के लिए सही नहीं होते, लेकिन मैंने ऐसा इसलिए किया ताकि पता चल सके कि मेरे पीठ दर्द की वास्तविक वजह क्या है.

यह भी पढ़ें ः टोक्यो ओलंपिक 2020 पर आतंकी हमले का खतरा, अलर्ट जारी हुआ

पठान ने कहा, दुर्भाग्य से तब हमारे पास वैसी मशीनें नहीं थी जिससे स्पष्ट पता चल पाता कि मेरी पीठ दर्द का क्या कारण है. मैं दो साल तक पीठ दर्द से जूझता रहा और स्थिति बिगड़ती रही लेकिन मैंने रणजी ट्राफी में खेलना नहीं छोड़ा.  पठान ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद उन्होंने अपनी तरफ से पूरे प्रयास किए. उन्होंने कहा, उस दौर में मेरी गति कम हो गई थी क्योंकि मैं पूरी तरह से फिट नहीं था. मैं अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा था क्योंकि मैं इस खेल को चाहता हूं. मैंने रणजी ट्राफी में बड़ौदा की अगुवाई भी की. मुझे ऐसा क्यों करना चाहिए था. मैं देश की तरफ से खेलना चाह रहा था और टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहता था. पठान ने अपने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले की भी तारीफ की.

Source : Bhasha

irfan pathan Irfan Pathan News Irfan Pathan Retirement
Advertisment
Advertisment