Advertisment

IND vs SL 2022 : ऋषभ पंत ने नहीं ईशान किशन ने धोनी को किया पीछे

IND vs SL T20 Series : अब इस खेल से कुछ हद तक उन्होंने अपने ऊपर उठ रहे सवालों का जबाव दिया है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ishan kishan break ms dhoni rishabh pant

ishan kishan break ms dhoni rishabh pant ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs SL T20 Series : भारत और श्रीलंका के बीच टी20 की सीरीज शुरू हो चुकी है. भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 62 रनों से मात दे दी. मैच की बात करें तो ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ला जमकर बोला. ईशान ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी अपनी शानदार पारी की बदौलत पीछे छोड़ दिया. किशन ने 56 गेंदों में 89 रन बनाए. इस पारी में उन्हों65 रन बनाए थे ने 10 चोक्के और 3 छक्के जड़े. साथ ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 158 से भी ज्यादा का रहा. इस लाजबाव पारी से ईशान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

भारतीय क्रिकेट में एक विकेट कीपर के तौर पर ईशान किशन ने सबसे ज्यादा रन एक पारी में बना दिए हैं. इससे पहले रिकॉर्ड की बात करें तो ये ऋषभ पंत और धोनी के नाम था. पंत ने जहां 65 रन बनाए थे. वहीं धोनी ने 56 रन बनाए. इसके बाद केएल राहुल का नंबर आता है जिनके नाम भी 56 रन का योगदान है. 

यह भी पढ़ें - IPL 2022 Schedule:आईपीएल से पहले मुंबई की बल्ले-बल्ले, दूसरी टीमें परेशान

हालांकि वेस्टइंडीज के साथ हुई सीरीज में ईशान किशन कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके थे. इसको लेकर उनके ऊपर बहुत सवाल खड़े हो गए. अब इस खेल से कुछ हद तक उन्होंने अपने ऊपर उठ रहे सवालों का जबाव दिया है.

ishan-kishan India VS Sri Lanka IPL Schedule 2022 Ishan Kishan latest news ipl 2022 match
Advertisment
Advertisment