Advertisment

शुभमन गिल को अपने ही बेस्टफ्रेंड से है खतरा, वर्ल्ड कप टीम में लेगा जगह !

Ishan Kishan Can Replace Shubman Gill In World Cup 2023 Squad : यहां पढ़िए वो 3 कारण, जिसके चलते शुभमन गिल को रिप्लेस कर सकते हैं ईशान किशन

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ishan Kishan Can Replace Shubman Gill In World Cup 2023 Squad

Ishan Kishan Can Replace Shubman Gill In World Cup 2023 Squad( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ishan Kishan Can Replace Shubman Gill In World Cup 2023 Squad : ये वनडे वर्ल्ड कप वाला साल है. अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर 10 टीमें खिताबी जीत के लिए जद्दोजहद करेंगी. इस बड़े इवेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज में है और वनडे सीरीज में कई एक्सपेरिमेंट कर रही है. मगर, टीम मैनेजमेंट ने इस एक्सपेरिमेंट से शुभमन गिल की नींद उड़ा दी होगी, क्योंकि वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ गिल की जगह ईशान किशन को बतौर ओपनर कंसीडर किया जा सकता है.

लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन

लेफ्टी-राइटी बेट्समैन की जोड़ी को बॉल डालने में गेंदबाजों को मुश्किल होती है. इसका फायदा बल्लेबाज उठाते हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा के बजाए Ishan Kishan को ओपनिंग के लिए चुन सकती है. वनडे में भारत के लिए सबसे सफल जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की रही. लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन ने मिलकर भारत के लिए 6609 रन बनाए. वहीं दूसरे नंबर पर रोहित और धवन की लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन वाली ओपनिंग जोड़ी है, जिसने 5148 रन बनाए. ये आंकड़े साबित करते हैं कि दाएं और बाएं हाथ की ओपनिंग जोड़ी काफी सफल रही हैं.

विकेटकीपर का बैकअप ऑप्शन

ऋषभ पंत का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलना नामुमकिन ही है. ऐसे में विकेटकीपर की भूमिका में केएल राहुल होंगे. लेकिन, यदि मैनेजमेंट ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल करता है, तो वह बैकअप कीपर की भूमिका निभा सकते हैं. पिछले दिनों केएल की इंजरी ने भी भारत की काफी चिंता बढ़ाई है, ऐसे में बैकअप कीपर का होना काफी जरूरी होगा.

अटैकिंग बैटिंग में हैं माहिर 

Ishan Kishan एक अटैकिंग बल्लेबाज हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वो पारी बनाना भी बखूबी जानते हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 106.01 की स्ट्राइक रेटव 44.07 के औसत से 617 रन बनाए हैं. वहीं मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज में ईशान ने 107 रन बनाए हैं और वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अब यदि आगे मिलने वाले मौकों को भी ईशान ऐसे ही भुनाते हैं, तो भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 में वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

Team India ishan-kishan Shubman Gill ICC World Cup 2023 Ind Vs Wi WI vs IND Ishan Kishan Records Ishan Kishan Can Replace Shubman Gill
Advertisment
Advertisment