IND vs WI : त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इस मैच में भारत के 4 खिलाड़ियों ने फिफ्टी लगाई, जिसमें ईशान किशन का नाम भी शामिल रहा. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 77(64) रन की पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दी. मगर, मैच खत्म होने के बाद Ishan Kishan ने अपनी पारी को लेकर बयान दिया कि वह इससे खुश नहीं हैं. आइए आपको बताते हैं ईशान ने क्या-क्या कहा...
Ishan Kishan हैं निराश
Ishan Kishan एक शानदार बल्लेबाज हैं और तीसरे वनडे में एक बार फिर उन्होंने अपने बल्ले का जादू चलाया. किशन ने 77 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, ईशान ने इस सीरीज के तीनों ही मैचों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. शानदार बैटिंग के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. मगर, वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं. ईशान ने कहा कि, "मैने जो फिनिशिंग दी उससे मैं ज्यादा खुश नहीं हूं. मुझे बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था. टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों ने भी मुझसे यही कहा था. अगली बार मैं ऐसा करने की कोशिश करुंगा ताकि सेट होने के बाद मैं इस तरह से अपना विकेट नहीं गंवाऊं. शुभमन गिल एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं और मैने देखा है कि वह गेंद को जिस तरह से मिडल करता है उससे मुझे भी आत्मविश्वास मिलता है. इस स्तर पर जीतना काफी महत्वपूर्ण होता है और आपको इन मैचों से काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है."
ये भी पढ़ें : ईशान किशन ने बनाया महारिकॉर्ड, 5 साल पहले धोनी ने किया था ऐसा
ईशान ने बनाया रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के साथ खेली गई वनडे सीरीज में ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने पहले मैच में 52(46) रन बनाए थे. वहीं दूसरे वनडे में 55(55) रन बनाकर आउट हुए थे. तीसरे मुकाबले में ईशान ने 77 रन की पारी खेली. इसी के साथ वह वनडे सीरीज के सभी 3 मैचों में फिफ्टी लगाने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा 2019 में एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था.
Source : Sports Desk