जब सचिन तेंदुलकर से पहली बार मिला ये खिलाड़ी, जानिए क्या हुआ हाल

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से आखिर कौन नहीं मिलना चाहता. लेकिन वही सचिन तेंदुलकर जब सामने खड़े हों, तो शायद बोलने की शक्ति कम सी हो जाती है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Ishan Kishan

ishan kishan( Photo Credit : IANS)

Advertisment

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से आखिर कौन नहीं मिलना चाहता. लेकिन वही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जब सामने खड़े हों, तो शायद बोलने की शक्ति कम सी हो जाती है. भारत क जो भी क्रिकेटर जब पहली बार सचिन तेंदुलकर से मिले तो उसके पीछे जरूरत कोई न कोई कहानी रही है. अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने भी वो किस्सा बताया है, जब वे पहली बार सचिन तेंदुलकर से मिल थे. 

यह भी पढ़ें : सफेद दाढ़ी वाले धोनी, फोटो सही है या किसी ने फोटोशॉप किया

आईपीएल में चार बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की है. इशान किशन 2018 में गुजरात लायंस से मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि वह उस समय सचिन तेंदुलकर से मिले थे जब सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी किया करते थे. उन्होंने कहा कि वह उनसे मैच अभ्यास के दौरान मिले थे.

यह भी पढ़ें : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा में फिर कर दी बड़ी रकम,जानें यहां

इशान किशन ने क्रिकबज से कहा, मुझे अब भी याद है जब मैं पहली बार सचिन तेंदुलकर पा जी से मिला था. इशान किशन ने कहा, वह मुंबई इंडियंस में हमारे अभ्यास सत्र को देखने आए थे. इसके ठीक बाद मुझे टीम में चुना गया था. मैं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा से बातें कर रहा था. मैंने उनको बताया कि कैसे मैं सचिन पा जी की इतने सालों से पूजा करता आ रहा हूं. और अचानक से वह मेरे सामने आ गए.

यह भी पढ़ें : सुरेश रैना और इरफान पठान ने BCCI से कर दी ऐसी मांग, क्या मिलेगी परमीशन

विकेटकीपर इशान किशन ने कहा, रोहित भाई ने मुझे बताया कि उनकी बात हुई है. सौभाग्य से सचिन पा जी खुद मेरी तरफ आए थे, बात करने के लिए. लेकिन मुझे नहीं लगता मैं कुछ भी सुन पाया था जो उन्होंने कहा, मैं बस उनको बोलता हुआ देख रहा था. किशन का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों ने उन्हें भारत की सीमित ओवरों की टीम में शामिल होने के कई सारे मौके दिए हैं. उन्होंने कहा, बचपन से ही मुझे शॉट्स लगाना पसंद था. गेंद को छोड़ना या उसे रोकना मुझे कभी पसंद नहीं आया. जो गेंद बल्ले पर लगती है उसकी आवाज मुझे बहुत भाती है. मुझे कभी भी गेंदबाज की लंबाई या गति से डर नहीं लगा.

(Ians Input)

Source : Sports Desk

mumbai-indians ishan-kishan Sachin tendulkar
Advertisment
Advertisment
Advertisment