Ishan Kishan : वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था. मगर, बड़ी खबर सामने आई है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने टेस्ट स्क्वाड से नाम वापस ले लिया है. इतना ही नहीं बोर्ड ने तुरंत उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है. मगर, अब क्रिकेट फैंस उस वजह को जानना चाहते हैं, जिसके चलते ईशान ने टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया है...
Ishan Kishan नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज
🚨 UPDATE 🚨: Ishan Kishan withdrawn from #TeamIndia’s Test squad. KS Bharat named as replacement. #SAvIND
Details 🔽https://t.co/KqldTEeD0T
— BCCI (@BCCI) December 17, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपकमिंग साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ईशान किशन ने पर्सनल कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से फ्री करने का अनुरोध किया है. इसके बाद बोर्ड ने विकेटकीपर को टेस्ट टीम से हटा लिया गया है. हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं चला है कि ईशान के इस ब्रेक के पीछे का पर्सनल रीजन क्या है.
रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
ईशान किशन के रिप्लेसमेंट के तौर पर पुरुष चयन समिति ने केएस भरत को स्क्वाड में शामिल कर लिया है. KS Bharat ने भारत के 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.42 के औसत से 129 रन बनाए हैं. बतौर विकेटकीपर वह 12 कैच ले चुके हैं और 1 कैच लपक चुके हैं. बताते चलें, इससे पहले बीसीसीआई ने अपडेट दी थी कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे और श्रेयस अय्यर उस मैच में टीम इंडिया से जुड़ेंगे.
टेस्ट के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें : Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस ने कितनी बार जीती है ट्रॉफी? 90% लोग नहीं जानते सच
ये भी पढ़ें : Sai Sudharsan : कौन हैं साईं सुदर्शन? जिन्हें जोहान्सबर्ग में केएल राहुल दी डेब्यू कैप
Source : Sports Desk