Ishan Kishan: ईशान किशन का इंग्लैंड में भोजपुरिया स्वैग, ऑटो में 'हीरोइन' गाने पर जमकर नाचे, वीडियो हुआ वायरल

Ishan Kishan: ईशान किशन इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेलने गए हैं. बीते दिन सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो साझा किया. जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

Ishan Kishan: ईशान किशन इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेलने गए हैं. बीते दिन सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो साझा किया. जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ishan Kishan's Bhojpuri swag in England shakes his legs on the song Heroine at streets of london

Ishan Kishan: ईशान किशन का इंग्लैंड में भोजपुरिया स्वैग, ऑटो में 'हीरोइन' गाने पर जमकर नाचे, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)

Ishan Kishan: टीम इंडिया के होनहार क्रिकेटर ईशान किशन एक बार फिर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. 26 वर्षीय विकेटकीपर बैटर इन दिनों इंग्लैंड में हैं. ईशान काउंटी चैंपियनशिप 2025 में नॉटिंघमशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Advertisment

भारतीय खिलाड़ी पिछले दिनों लंदन की सड़कों पर मौज-मस्ती करते हुए नजर आए. ईशान किशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें कुछ तस्वीरें और एक वीडियो था. वीडियो में वह भोजपुरी गाने पर थिरक रहे थे.

भोजपुरी गाने पर नाचे ईशान किशन

बिहार के धुरंधर खिलाड़ी ईशान किशन ने लंदन की सड़कों पर भोजपुरी तड़का लगाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया, उसमें वह अपने एक दोस्त के साथ रिक्शे में बैठकर कहीं जा रहे हैं. रिक्शे में रंग बिरंगी लाइट लगी हुई है. वहीं भोजपुरी गाना 'हीरोइन' चल रहा है.

जिसे भोजपुरी सिंगर नीलकमल ने गाया है. इस गाने पर ईशान जमकर थिरके. वह गाने के बोल गुनगुनाते हुए भी दिखाई दिए. इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाकर ईशान किशन ने कैप्शन में लिखा, "अंदर का बिहार लंदन में निकल गया". 

ये भी पढ़ें: 237 रन बनाकर भी हार गई MI, आखिरी गेंद पर सीटल ऑर्कस ने मारी बाजी, हेटमायर ने खेली तूफानी पारी

काउंटी क्रिकेट में बिखेर रहे हैं जलवा

इंग्लैंड की काउंटी टीम नॉटिंघमशायर ने इंडियन विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को दो मैचों के लिए साइन किया. ईशान ने काइल वेरेने को रिप्लेस किया. जो जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुए. किशन पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं.

यॉर्कशायर के खिलाफ पहले मैच में लेफ्ट हैंड बैटर ने 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने 98 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके व एक छक्का लगाया. इस दौरान ईशान का स्ट्राइक रेट 88.77 का रहा. 

इंडिया ए का भी रहे थे हिस्सा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे ईशान किशन को सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड में हुए तीन अनाधिकारिक टेस्ट के लिए इंडिया ए की टीम में चुना. हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वह भारत के लिए आखिरी बार 28 नवंबर, 2023 को खेले थे. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Tajinder Singh: धौलपुर राजस्थान के खिलाड़ी तजिंदर सिंह ने अमेरिकी लीग में किया कमाल, केवल 35 गेंदों पर ठोके 95 रन

Ishan Kishan County Ishan Kishan News Ishan Kishan Bhojpuri Song Ishan Kishan Dance ishan-kishan
Advertisment