ईशांत शर्मा फिटनेस टेस्ट में पास, भारतीय टीम से जुड़ेंगे

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना फिटनेस टेस्ट (Ishant Sharma fitness test) पास कर लिया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ईशांत शर्मा फिटनेस टेस्ट में पास, भारतीय टीम से जुड़ेंगे

ईशांत शर्मा Ishant Sharma( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना फिटनेस टेस्ट (Ishant Sharma fitness test) पास कर लिया है और अब वह 21 फरवरी से न्यूजीलैंड दौरे (India vs New Zealand) पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे. सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ईशांत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. उन्होंने कहा, हां, ईशांत शर्मा फिटनेस फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें ः जसप्रीत बुमराह ने देश के लिए जो हासिल किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता: मोहम्मद शमी

ईशांत शर्मा को अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में टखने में चोट लग गई थी. यह चोट ग्रेड-3 की थी जिसके कारण ईशांत को छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक संजय भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा था कि तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं क्योंकि उन्हें छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा था, उन्हें पूरी तरह से छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है. इसलिए इसकी बेहद कम संभावना है कि वह अगले महीने न्यूजीलैंड जा पाएं. जब वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे तब पता चलेगा कि उनकी स्थिति क्या है और वह कब ठीक तरह से चल सकते हैं. ईशांत को विदर्भ की दूसरी पारी के दौरान पांचवें ओवर में टखने में चोट लग गई थी. चोट के कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था जहां रिपोर्ट में उन्हें गंभीर चोट लगने की बात सामने आई थी. भारत को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 29 से चार फरवरी के बीचे खेला जाएगा.

Source : IANS

Team India Ishant Sharma india vs new zealand test ishant sharma injured
Advertisment
Advertisment
Advertisment