इंग्लैंड के दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच हो रहा है साथ ही भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने करियर के 100 टेस्ट पूरे कर लिए हैं. इशांत शर्मा अब 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज जिन्होंने ये कामयाबी हासिल की है. इसी के साथ इशांत शर्मा एशिया के चौथे तेज गेंदबाज बने हैं जिन्होंने 100 टेस्ट खेले हैं. इससे पहले कपिल देव 131, श्रीलंका के चामिंडा वास 111, वसीम अकरम 104 टेस्ट खेल चुके हैं. देश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने इशांत शर्मा को खास सम्मान दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2021 में खेलेंगे स्टीव स्मिथ,दिल्ली कैपिटल्स के लिए दिया खास संदेश
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर के नाम हैं जिन्होंने 200 टेस्ट खेले हैं. इसके बाद राहुल द्रविड़ का नंबर आता है उन्होंने 163 मैच, वीवीएस लक्ष्मण 134, पूर्व कप्तान अनिल कुंबले 132, कपिल देव 131 , सुनील गावस्कर 125, दिलीप वेंगसरकर 116, सौरव गांगुली 113, हरभजन सिंह 103 और वीरेंद्र सहवाग भी 103 मैच खेल चुके हैं. तेज गेंदबाज के रुप में सिर्फ कपिल देव ही 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: सौरव गांगुली ने बताया कि मोटेरा में किसकी हो सकती है जीत
इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था. उसके बाद उन्होंने जहीर खान के साथ अपनी जोड़ी बनाई और कई बार टीम इंडिया को जिताया. इशांत शर्मा टेस्ट करियर में 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. इस मामले में भी इशांत शर्मा भारत के तीसरे तेज गेंदबाज है जिन्होंने 300 से ज्यादा विकेट लिए. इशांत से पहले सिर्फ कपिल देव और जहीर खान ऐसा कर चुके हैं. भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाजों में कपिल देव (1978-1994), 131 टेस्ट पहले स्थान पर हैं. कपिल ने अपने करियर में कुल 434 विकेट लिए हैं. इसके बाद इशांत का नाम है तीसरे स्थान पर जहीर खान हैं, जो 2000 से 2014 के बीच 92 टेस्ट मैचों में खेले थे. जहीर ने कुल 311 विकेट लिए हैं. इस क्रम में चौथे स्थान पर जवागल श्रीनाथ, हैं, जिन्होंने 1991 से 1992 के बीच कुल 67 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 231 विकेट हासिल किए थे.
Source : Sports Desk