Advertisment

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी करना मेरा सपना : केशव महाराज

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने कहा है कि वह सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी करना चाहते हैं. फाफ डु प्लेसिस के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद यह पद खाली पड़ा है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
keshav maharaj

केशव महाराज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने कहा है कि वह सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी करना चाहते हैं. फाफ डु प्लेसिस के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद यह पद खाली पड़ा है. डु प्लेसिस ने फरवरी में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. महाराज हालांकि इस पद की रेस में मुख्य उम्मीदवारों में से नहीं हैं, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वनडे में डोलफिंस की कप्तानी की है. कोरोनावायरस के कारण सीजन पूरा नहीं हो सका था इसलिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने डोलफिंस को विजेता घोषित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- 15 साल पहले ऐसे दिखते थे करोड़ों दिलों पर राज करने वाले धोनी, चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेयर की फोटो

स्पोर्ट24 ने महाराज के हवाले से लिखा, "पिछले सीजन में जब से मुझे कप्तानी दी गई थी तब से मैं इसका लुत्फ ले रहा हूं. मैं निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करना चाहता हूं. यह मेरा सपना है. राष्ट्रीय टीम से संबंध रखने वाले अघिकतर लोग इस बात से वाकिफ नहीं है लेकिन जिन कुछ लोगों ने मुझसे इस पर बात की वो जानते हैं."

ये भी पढ़ें- IPL में किस गेंदबाज के नाम हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर, यहां देखें टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट

महाराज ने कहा कि वह खेल से तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी करना और ट्रॉफी जीतना पसंद करेंगे. क्विंटन डी कॉक हालांकि वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं. महाराज ने कहा, "मैं तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करना चाहता हूं. मैं अपने हाथों से विश्व कप की ट्रॉफी उठाना चाहता हूं, एक कप्तान होने के नाते. मैं सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना नहीं चाहता, उस ट्रॉफी को उठाना हमेशा से मेरा सपना रहा है."

Source : IANS

Cricket News South Africa Cricket Team faf du plessis Keshav Maharaj south Africa cricket
Advertisment
Advertisment