Advertisment

अश्विन दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी से संतुष्ट, ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अश्विन दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी से संतुष्ट, ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

आर अश्विन (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को कहा कि वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में अपनी फार्म से खुश हैं, लेकिन पहली पारी में उन्हें थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच में मेहमान टीम भारत से 356 रन पीछे है।

अश्विन ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए हैं। रविवार का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को हरा कर भारत ने ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी ने कहा, 'भारत को इस कामयाबी पर गर्व है'

टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति के बाद अश्विन ने कहा, "दूसरी पारी में गेंदबाजी करके खुश हूं। पहली पारी में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन बांग्लादेश की दूसरी पारी में मेरी फॉर्म बेहतर हुई।"

अश्विन ने रविवार को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 45 मैचों में यह कारनामा कर दिखाया।

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा डेनिस लिली का रिकॉर्ड, सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें

Source : IANS

News in Hindi R Ashwin ​India V Bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment