India vs Sri Lanka Series : भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी पहुंच चुके हैं. यह गंभीर का हेड कोच के रूप में पहला असाइनमेंट है. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद वनडे सीरीज का आगाज होगा. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे. जबकि वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी. वहीं शुभमन गिल को दोनों सीरीज में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है.
27 जुलाई से शुरू हो रही टी20 सीरीज के सभी मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे. टीम इंडिया कोलंबो के रास्ते होते हुए पल्लेकेले पहुंची हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर कर टीम इंडिया के श्रीलंका पहुंचने की जानकारी दी. वीडियो में हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित बाकी खिलाड़ी नजर आए. एयरपोर्ट पर फैंस भारतीय खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए. वहीं भारतीय खिलाड़ियों का होटल में जोरदार स्वागत भी हुआ.
Mumbai to Pallekele via Colombo ✈️ 🚌#TeamIndia have reached Sri Lanka 🇱🇰#SLvIND pic.twitter.com/ffDYJOV7wm
— BCCI (@BCCI) July 22, 2024
भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें: Paris Olympics: कोहली के ऋषभ बाद पंत ने भी भारतीय एथलीट्स के लिए शेयर किया स्पेशल मैसेज, देखें VIDEO
27 जुलाई से होगी श्रीलंका दौरे की शुरुआत
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : Sports Desk