Advertisment

विराट कोहली और केन विलियमसन नहीं...James Anderson को इस बल्लेबाज से लगता है डर

James Anderson : इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाद जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर की आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं. एंडरसन अबतक 700 टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
James Anderson

James Anderson( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

James Anderson WI vs ENG Test: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson Last Test) अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मुकाबला आज से यानी 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. अबतक 700 टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अपने आखिरी टेस्ट मैच से पहले एंडरसन ने इस बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है जिससे वह सबसे ज्यादा डरते थे. 

अपने करियर की आखिरी टेस्ट मैच से पहले जेम्स एंडरसन ने एक इंटरव्यू दिया और कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान जब एंडरसन ने पूछा गया कि किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करना हमेशा चुनौती भरा रहा तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. एंडरसन ने साफ कहा कि सचिन तेंदुलकर बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं जिनके सामने गेंदबाजी करना हमेशा चुनौती भरा रहा था.

इसके अलावा जेम्स एंडरसन ने अपने बेस्ट विकेट के बारे में भी बताया. दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा कि साल 2013 में ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क को बोल्ड करना उनके करियर का बेस्ट विकेट में से एक रहा है. 

जेम्स एंडरसन WI के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट

टेस्ट मैचों में 700 विकेट हासिल करने वाले James Anderson अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में जेम्स एंडरसन 13 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. वहं अगर 9 विकेट लेते हैं तो, वह वॉर्न के 708 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे और टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Euro Cup 2024: 16 साल के लड़के ने 12 साल बाद स्पेन को यूरो कप के फाइनल में पहुंचाया

Source : Sports Desk

Virat Kohli Sachin tendulkar James Anderson ENG vs WI eng vs wi test WI vs ENG Test WI vs ENG Live
Advertisment
Advertisment
Advertisment