Advertisment

James Anderson: आखिरी टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने अपने नाम किया टेस्ट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, रचा नया इतिहास

James Anderson Record: दुनिया में जब भी टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों की बात होगी, तो उसमें जेम्स एंडरसन का नाम अदब से लिया जाएगा...

author-image
Sonam Gupta
New Update
james anderson

James Anderson( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

James Anderson: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है. वह इस बात का ऐलान पहले ही कर चुके थे कि जुलाई में वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद वह रिटायरमेंट लेंगे. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. इस मैच के दौरान उन्होंने एक ऐसा धाकड़ रिकॉर्ड बना दिया है, जिसकी बराबरी करना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होने वाला है...

जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे. उन्होंने लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और अपने टेस्ट करियर को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. अपने आखिरी टेस्ट मैच में एंडरसन ने इतिहास रच दिया. जी हां, एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 40 हजार गेंदें फेंकने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उनके पास इस लिस्ट में उन्हीं के हमवतन स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम आता है, जिन्होंने 33698 गेंदें फेंकी. आप देख सकते हैं दोनों की गेंदों में लगभग 7 हजार गेंदों का अंतर है. 

वहीं, यदि ऑलओवर देखा जाए, तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधन के नाम पर दर्ज है. मुरलीधन ने 44039 गेंदें फेंकी. अनिल कुंबले (40850) और शेन वॉर्न (40705) के बाद चौथे बॉलर हैं.

करियर रहा शानदार

दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वेस्टइंडीज के साथ लॉर्ड्स में खेला गया मुकाबला, उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच रहा. 21 साल लंबे टेस्ट करियर में एंडरसन ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. एंडरसन ने अपने कुल 188 मुकाबले खेले, जिसमें 350 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी की. एंडरसन ने 26.45 के औसत से 704 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 56.8 का रहा है.

उन्होंने अपने 21 साल लंबे करियर में 32 बार 4 विकेट हॉल लिए, 32 बार फाइव विकेट हॉल और 3 बार 10 विकेट हॉल लिए. एंडरसन दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे हैं. इतना ही नहीं एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी रहे. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 MEGA AUCTION: दिल्ली कैपिटल्स इन 4 प्लेयर्स को कर सकती है रिटेन, एक विदेशी नाम शामिल

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi ben-stokes James Anderson England vs West Indies James Anderson Record ENG vs WI West Indies Vs England james anderson last match eng vs wi test james anderson debut
Advertisment
Advertisment
Advertisment