'आप हर एक गेंद पर उसे आउट...', रिटायरमेंट के बाद एंडरसन ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान

James Anderson On Virat Kohli: जेम्स एंडरसन अब रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
James Anderson On Virat Kohli

James Anderson On Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

James Anderson On Virat Kohli: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. उन्होंने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. जेम्स एंडरसन और विराट कोहली जब भी आमने-सामने आते, तब फैंस इस राइवलरी को खूब इंज्वॉय करते. लेकिन अब रिटायरमेंट के बाद एंडरसन ने विराट को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि एंडरसन ने कोहली के साथ बैटल को लेकर क्या-क्या कहा है...

क्या बोले जेम्स एंडरसन?

जेम्स एंडरसन अब रिटायरमेंट ले चुके हैं. उन्होंने 21 साल लंबे करियर को शुक्रवार को अलविदा कह दिया. लेकिन, अब उन्होंने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कोहली के साथ अपने बैटल पर बात करते हुए कहा, "कुछ सीरीज में आप बहुत अच्छा महसूस कर रहे होते हैं, लेकिन कई बार निराश हो जाते हैं क्योंकि बल्लेबाज आपके ऊपर हावी हो जाता है. विराट कोहली जब अपने करियर के शुरुआती दिनों में थे तब ऐसा लगता था मानो आप हर एक गेंद पर उन्हें आउट कर सकते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में वो आउट ही नहीं होते हैं. जब ऐसा होता है, तो एक गेंदबाज के तौर पर आप कमजोर महसूस करने लगते हैं."

विराट कोहली vs जेम्स एंडरसन टेस्ट रिकॉर्ड्स

विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच गेंद और बल्ले का कड़ा मुकाबला देखने को मिला. कोहली और एंडरसन 2014 में पहली बार आमने-सामने आए, जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई. वो दौरा विराट कोहली के लिए काफी निराशाजनक रहा था. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 134 रन बनाए और एंडरसन की गेंद पर 4 बार आउट हुए. लेकिन, फिर 2018 में अगले इंग्लैंड दौरे के दौरान एंडरसन ने बड़ा बदलाव किया, जब उन्होंने एंडरसन को अपना विकेट दिए बिना लगभग 700 रन बनाए. 2021 में एंडरसन ने सीरीज के दौरान कोहली को 2 बार आउट करने में सफल रहे.

बता दें, एंडरसन ने अपने करियर में कोहली को कुल 7 बार आउट किया, जबकि विराट ने उनके खिलाप 43.57 के औसत से 305 रन बनाए. वहीं, एंडरसन ने कोहली को आखिरी बार 2021 के हेडिंग्ली टेस्ट में आउट किया था. 

ये भी पढ़ें: IND vs SL Schedule: भारत-श्रीलंका शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानें कब-कब खेले जाएंगे T20I और ODI सीरीज के मुकाबले

Source : Sports Desk

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Virat Kohli Records virat kohli news Cricket Cricket news James Anderson James Anderson on Virat Kohli virat kohli vs james anderson James Anderson Retirement
Advertisment
Advertisment
Advertisment