Jasprit Bumrah marriage : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अचानक नाम वापस ले लिया है. इतना ही नहीं, इसके बाद होने वाली T20 सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे. इसके बाद वन डे सीरीज में भी नहीं होंगे. यानी अब जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2021 में ही खेलते हुए नजर आएंगे. जब जसप्रीत बुमराह ने चौथे टेस्ट से अपना नाम वापस लिया था तो इसका कारण व्यक्तिगत बताया जा रहा था, लेकिन अब पता चला है कि जसप्रीत बुमराह शादी करने वाले हैं, इसीलिए उन्होंने क्रिकेट से इतना लंबा ब्रेक लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से ये बात बताई गई है.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : बीसीसीआई से मंत्री ने कहा, हैदराबाद में भी हों आईपीएल के मैच
दरअसल न्यूज एजेंसी ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाल से बताया है कि जसप्रीत बुमराह शादी करने वाले हैं. हालांकि जसप्रीत बुमराह की दुल्हन कौन होगी, ये अभी साफ नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक टीवी एंकर से बुमराह शादी रचाने वाले हैं. जसप्रीत बुमराह की शादी आठ से दस दिन के भीतर ही है, लेकिन इसकी तारीख का पता नहीं चल पाया है. वहीं ये भी अभी साफ नहीं है कि जसप्रीत बुमराह की शादी कहां पर होगी. लेकिन शादी समारोह को बहुत ही गोपनीय रखा गया है. साथ ही कोरोना वायरस के कारण आयोजन में बहुत ही कम या यूं कहें कि खास लोगों को ही बुलाया जाएगा.
Ind vs Eng: Bumrah has taken leave to prepare for marriage
Read @ANI Story | https://t.co/HoCS8Oi3CZ pic.twitter.com/0fcRbGpMj7
— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2021
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : PBKS, RR और SRH को हो सकता है नुकसान, जानिए कैसे
इस बीच आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में जसप्रीत बुमराह अपनी पुरानी ही टीम मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज नहीं किया था और वे टीम के साथ ही रहेंगे. जसप्रीत बुमराह टीम के लिए खास खिलाड़ियों में शामिल हैं. आईपीएल 2021 इस बार 11 अप्रैल से शुरू हो सकता है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल 2021 भारत में ही होगा और कुछ ही शहरों में इसके मैच होंगे. देखना होगा कि बीसीसीआई इसको लेकर क्या प्लान करता है.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : MS Dhoni की CSK सबसे उम्रदराज, RR सबसे युवा
टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार हैं : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), इशान किशन (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिली हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 में खेलने को लेकर SRH के कप्तान डेविड वार्नर ने दिया बड़ा अपडेट
पांच टी-20 मैचों की सीरीज
पहला टी-20 : 12 मार्च को अहमदाबाद में
दूसरा टी-20 : 14 मार्च को अहमदाबाद में
तीसरा टी-20 : 16 मार्च को अहमदाबाद में
चौथा टी-20 : 18 मार्च को अहमदाबाद में
पांचवां टी-20 : 20 मार्च को अहमदाबाद में
तीन वनडे मैचों की सीरीज
पहला वनडे : 23 मार्च को पुणे में
दूसरा वनडे : 26 मार्च को पुणे में
तीसरा वनडे : 28 मार्च को पुणे में
Source : Sports Desk