Jasprit Bumrah Perth Test IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी है. बुमराह ने अपनी आग उगलती गेंदों से ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर उखाड़ते हुए भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है.
बुमराह की घातक गेंदबाजी
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया है. बुमराह ने 10 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. यॉर्कर किंग की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर ढ़ेर हो गया.
ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ा
पर्थ टेस्ट के पहले दिन अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर जसप्रीत बुमराह ने महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह 2000 से लेकर अबतक यानी पिछले 24 साल में 100 ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे बेहतर बॉलिंग एवरेज गेंदबाज बन गए हैं. उनका औसत 20.3 हो गया है. वे हर 20.3 गेंद में एक विकेट ले रहे हैं. ग्लेन मैक्ग्रा का औसत 20.8 था और वे अब बुमराह से पिछड़ गए हैं.
पर्थ टेस्ट के पहले दिन के खेल पर नजर
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. नीतिश रेड्डी के 41, ऋषभ पंत के 37 और केएल राहुल के 26 रन की मदद से भारत ने 150 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस हैजलवुड ने 4, स्टॉर्क, कमिंस और मार्श ने 2-2 विकेट लिए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे. बुमराह के 4 विकेट के अलावा, सिराज ने 2 और राणा ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कराई भारत की वापसी, पहले दिन की समाप्ती के बाद ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली
ये भी पढ़ें- lPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले इस विस्फोटक बल्लेबाज को बनाया गया इस टीम का कप्तान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LIVE मैच के बीच मेगा ऑक्शन के बारे में बात कर रहे थे खिलाड़ी, पर्थ टेस्ट से लीक हुआ वीडियो