ICC Test Ranking में बुमराह का धमाल, बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Jasprit Bumrah : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने आर अश्विन को पछाड़ा है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Jasprit Bumrah ICC Test Ranking : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी आर अश्विन से नंबर -1 का ताज छीना है. जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसका उन्हें फल मिला है. 

टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह 881 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर पहुंचे हैं. वहीं, आर अश्विन पहले से तीसरे नंबर खिसक गए हैं. उनके रेटिंग अंक अब 841 हैं. वहीं, कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पायदान पर बने हुए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 828 रेटिंग अंक के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोट के की वजह से नहीं खेलने वाले रवींद्र जडेजा को इस रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वह 8वें नंबर खिसक गए हैं.

ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज 

ये पहला मौका है जब जसप्रीत बुमराह टेस्ट में नंबर पर गेंदबाज बने हैं. इससे पहले वह वनडे और टी20 में ये मुकाम हासिल कर चुके हैं. इसी के साथ क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं जो अपने करियर में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं. इससे पहले ये कारनामा दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका था. दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने एक और लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है. वह विराट कोहली के बाद एशिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं जो तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बना है. 

jasprit bumrah sports hindi news cricket hindi news ind-vs-eng IND vs ENG live ICC Test Ranking Jasprit Bumrah ICC Test Ranking r shwin
Advertisment
Advertisment
Advertisment