Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप? सामने आया बड़ा अपडेट

Asia Cup 2025: अगले महीने एशिया कप होने वाला है. यूएई में इसका आयोजन होगा. जिसमें टीम इंडिया भी हिस्सा लेगी. उनके नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह ये टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं, इसपर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Asia Cup 2025: अगले महीने एशिया कप होने वाला है. यूएई में इसका आयोजन होगा. जिसमें टीम इंडिया भी हिस्सा लेगी. उनके नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह ये टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं, इसपर बड़ा अपडेट सामने आया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jasprit Bumrah is available for selection for the Asia Cup 2025 uae

Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप? सामने आया बड़ा अपडेट Photograph: (X)

Asia Cup 2025: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 को लेकर भारतीय टीम के खेमे से कई सारी खबरें आ रही हैं. जिसमें टीम सेलेक्शन प्रमुख है. बीसीसीआई जल्द आगामी टूर्नामेंट के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. टीम के सबसे धुरंधर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप का हिस्सा बनने जा रहे हैं. 31 वर्षीय राइट आर्म पेसर को लेकर कुछ रिपोर्ट्स आ रही हैं. जो टीम इंडिया के नजरिए से बेहद सकारात्मक है.

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप

Advertisment

हाल ही में इंग्लैंड सीरीज में नजर आए जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ये जानकारी सामने आ रही है कि वह एशिया कप 2025 में खेलेंगे. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बुमराह ने सेलेक्टर्स को बताया है कि वह आगामी टूर्नामेंट के लिए चयन हेतु उपलब्ध हैं.

उन्हें लेकर पिछले कुछ समय से काफी सारी अटकलें लगाई जा रही थीं. ऐसा भी कहा जा रहा था कि बुमराह एशिया कप नहीं खेलेंगे. गौरतलब है कि हालिया टेस्ट सीरीज के आखिर में उनकी फिटनेस लेवल में भारी गिरावट देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें: Australia Champions: टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम, लगातार तीसरी सीरीज पर किया कब्जा

इस टूर्नामेंट में ऐसा है उनका रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में कुल सात मुकाबले खेले हैं. जिसमें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कुल 12 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग ऑसत 16.6 का रहा है. जोकि काफी बेहतरीन माना जाएगा. वहीं बुमराह की इकोनॉमी की बात करें तो भारतीय खिलाड़ी ने महज 3.84 के दर से रन दिए हैं.

यानि यॉर्कर स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए हैं. ऐसे में अगर वह आगामी एशिया कप का हिस्सा बनते हैं, तो इंडियन टीम के लिए अच्छे संकेत होंगे. वहीं विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी होगी.

बेहद शानदार रहा है हालिया फॉर्म

दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह का हालिया फॉर्म बेहद शानदार रहा है. आखिरी बार वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आए थे. इस श्रृंखला के दौरान बुमराह ने तीन मैचों की पांच पारियों में 14 विकेट हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: इस बार एशिया कप में नहीं दिखेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, पिछली बार टीम को बनाया था चैंपियन

Jasprit Bumrah Update Bumrah jasprit bumrah Team India ACC Asia Cup asia-cup Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE
Advertisment