/newsnation/media/media_files/2025/07/17/jasprit-bumrah-2025-07-17-22-10-43.jpg)
Jasprit Bumrah Photograph: (Social Media)
India vs England 4th Test Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है. यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है, क्योंकि भारत इस मैच को हारते ही सीरीज भी हार जाएगा. वहीं चौथे टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीतबुमराह के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब एक रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि बुमराह चौथा टेस्ट मैच खेल सकते हैं.
मैनचेस्टरटेस्ट खेलेंगे जसप्रीतबुमराह?
मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था, क्योंकि इस सीरीज के 5 टेस्ट मैचों में से सिर्फ 3मैच ही जसप्रीत बुमराह खेलेंगे. दरअसल उनके वर्कलोड मैनजमेंट की वजह से ये फैसला हुआ था, लेकिन अब एक रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि इस पर आखिरी फैसला मैचेस्टर मैच के समय ही आएगा.
🚨 GOOD NEWS FOR INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 17, 2025
- Jasprit Bumrah is set to play in the 4th Test against England. [Express Sports] pic.twitter.com/vBaulOfdh6
वहीं टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने जसप्रीत बुमराह के खेलने पर कहा कि हम मैनचेस्टर में ही यह फैसला करेंगे. हम जानते हैं कि हमने बुमराह को आखिरी 2 टेस्ट मैचों में से एक के लिए टीम में शामिल किया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर लगी है, इसलिए बुमराह को खिलाने की ओर झुकाव होगा.
बुमराहकेबिनाजीतीटीमइंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 3 टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह सिर्फ 2 ही मैच खेले हैं और दोनों मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह इन दोनों टेस्ट मैच में कुस 12 विकेट हासिल कर चुके हैं. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच की बात से साफ लग रहा है कि टीम मैनेजमेंट चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को खिलाने पर विचार हो कर रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिर क्यों इतना डरावनी होती है मैनचेस्टर का पिच? यहां का सबसे बड़ा चेज स्कोर देख हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत या फिर इंग्लैंड किसकी होगी जीत? आंकड़ों से समझ जाएंगे आप