IND vs AUS: सॉरी जसप्रीत बुमराह...दिग्गज खिलाड़ी का बुमराह पर आया चौंकाने वाला बयान, पढ़कर आप भी होंगे हैरान

Jasprit Bumrah IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से उनका मुरीद बना लिया है. एक दिग्गज क्रिकेटर ने उनकी जमकर तारीफ की है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah IND vs AUS (Image- Social)

Advertisment

Jasprit Bumrah IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की स्थिति मजबूत कर दी है. बुमराह की आग उगलती गेंदों का ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के सामने कोई जवाब नहीं था. बुमराह ने सिर्फ 10 ओवर की गेंदबाजी में बताया कि आखिर क्यों उन्हें मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माना जाता है.

इस दिग्गज का बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर सोशल मीडिया पर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. पर्थ टेस्ट के पहले दिन बुमराह की गेंदबाजी देखने के बाद उन्होंने जो पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखी है उसने फिर से उन्हें चर्चा में ला दिया है. जाफर ने अपने एक्स अकाउंट पर बुमराह की तस्वीर पोस्ट करते हए लिखा है कि, 'ओके गुगल जसप्रीत, प्ले जसप्रीत बुमराह, स़ॉरी जसप्रीत बुमराह इज अनप्लेबल.'  बुमराह की तारीफ में किया गया जाफर का ये पोस्ट काफी चर्चा में है.

बुमराह के सामने बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया 

जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया है. बुमराह ने 10 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. यॉर्कर किंग की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर ढ़ेर हो गया. 

पहले दिन के खेल पर नजर

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. नीतिश रेड्डी के 41, ऋषभ पंत के 37 और केएल राहुल के 26 रन की मदद से भारत ने 150 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हैजलवुड ने 4, स्टॉर्क, कमिंस और मार्श ने 2-2 विकेट लिए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे. बुमराह के 4 विकेट के अलावा, सिराज ने 2 और राणा ने 1 विकेट लिए. भारत दूसरे दिन के शुरुआती 5 से 7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 90 के स्कोर से पहले समेटने में सफल रहा तो 60 रन के आस पास की लीड काफी अहम और निर्णायक हो सकती है.    

ये भी पढ़ें-   Jasprit Bumrah: पर्थ टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी के लिए ये टीमें पानी की तरह बहाएंगी पैसा,नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: RCB को अब आई अक्ल, हर हाल में मेगा ऑक्शन से खरीदेगी अपने 3 पुराने खिलाड़ी

cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus Wasim Jaffer Perth Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment