IND VS ENG: इतिहास रचने के बेहद करीब जसप्रीत बुमराह, चौथे टेस्ट में ध्वस्त करेंगे वसीम अकरम के 2 बड़े रिकॉर्ड

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच में जसप्रीत बुमराह पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम के 2 बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच में जसप्रीत बुमराह पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम के 2 बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Photograph: (Social Media)

India vs England:भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा. ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी. वहीं इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीतबुमराह के पास इतिहास रचने का मौका होगा. बुमराह पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीमअकरम के दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह तोड़ेंगे वसीमअकरम के दो बड़े रिकॉर्ड

Advertisment

इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज पाकिस्तान के दिग्गजवसीमअकरम हैं. उन्होंनेइंग्लैंड की धरती पर 14 टेस्ट मैचों में कुल 53 विकेट अपने नाम किए हैं. अब जसप्रीत बुमराह अकरम के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं. बुमराह इंग्लैंड में अब तक 11 टेस्ट मैचों में 49 विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बुमराह 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे.

SENA देश में ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं जसप्रीत बुमराह

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह इस मैच में वसीम अकरम का एक और रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. बुमराह अगर मैनचेस्टर में 5 विकेटहॉल लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वोSENA (साउथअफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेटहॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे. इस सयमबुमराह और अकरम 11-11 बार पांच विकेटहॉल के साथ बराबरी पर हैं. बुमराह ने 33 मैचों में 11 पांच विकेटहॉल लिए हैं, वहीं अकरम ने 32 मैचों में ये कारनामा किया है. बुमराह के पास चौथे टेस्ट में अकरम को पीछे छोड़ने का मौका है.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 'सीरीज अभी खत्म नहीं हुई', मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच से पहले मोहम्मद सिराज का बड़ा खुलासा, इस खिलाड़ी को लेकर दिया बयान

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK विवाद के बीच अजय देवगन अफरीदी से मिले और बातचीत की? वायरल PHOTO के पीछे छुपी है सच्चाई

Wasim Akram jasprit bumrah india-vs-england ind-vs-eng sports news in hindi cricket news in hindi
Advertisment