भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Fast bowler Jasprit Bumrah) ने मंगलवार को वर्ष 2019 (Year 2019) को मैदान के अंदर और बाहर ‘उपलब्धियों, सीखने और यादों’ का साल बताया और कहा कि वह 2020 (happy new year 2020) में एक अन्य सफल साल का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. दुनियाभर में यार्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस साल अपनी उपलब्धियों की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, वर्ष 2019 मैदान के अंदर और बाहर उपलब्धियों, सीखने, कड़ी मेहनत और सुखद यादें जोड़ने का साल रहा.
यह भी पढ़ें ः अंडर-19 टीम तीसरे युवा वनडे में भारत की हार, सीरीज पर किया कब्जा
वर्ष 2020 में मैं जो भी हासिल करूंगा मुझे उसका इंतजार है. बुमराह वर्ष 2019 में न सिर्फ तीनों प्रारूपों में भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ बने बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी बने. 26 साल के जसप्रीत बुमराह ने 2019 का समापन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज के रूप में किया है जबकि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वह दुनिया के छठे नंबर के गेंदबाज हैं. इसी वर्ष जसप्रीत बुमराह हरभजन सिंह और इरफान पठान के बाद टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने.
यह भी पढ़ें ः भारत को विश्व कप जिताने वाले खिलाड़ी पर दो साल का बैन, केकेआर के दो खिलाड़ी भी दायरे में
जसप्रीत बुमराह ने अभी तक भारत की तरफ से 12 टेस्ट, 58 वनडे और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय में क्रमश: 62, 103 और 51 विकेट लिए हैं. यह तेज गेंदबाज हालांकि चोटिल होने के कारण अगस्त से बाहर है. वह चोट से उबर गए हैं और श्रीलंका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है.
Source : Bhasha