अपने करियर की शुरुआत में सीमित ओवरों का विशेषज्ञ करार दिए गए गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शुक्रवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भी मनचाही सफलता मिलना सपना सच होने जैसा है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 12 टेस्ट में 62 विकेट ले लिए हैं. उन्हें सीमित ओवरों का गेंदबाज माना जाता था, लेकिन जब मौके मिले तो उन्होंने साबित किया कि वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सुपरहिट हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण था और मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था. मैं ऐसा क्रिकेटर नहीं बनना चाहता था जो टी20 और वनडे ही खेले. मैं टेस्ट क्रिकेट को काफी अहमियत देता हूं और इसमें हमेशा से छाप छोड़ना चाहता था.’
और पढ़ें: Ashes 2019: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा लंदन टेस्ट का पहला दिन, मिचेल मार्श ने चटकाए 4 विकेट
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा, ‘मेरा यह मानना रहा है कि मैने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और टेस्ट में भी कर सकता हूं. अभी सफर शुरू हुआ है. सिर्फ 12 टेस्ट खेले हैं लेकिन यह सपना सच होने जैसा है.’ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा, ‘सफेद जर्सी में खेलने का अहसास ही अलग है. टीम की सफलता में योगदान देने से मुझे काफी संतोष मिलता है.’
और पढ़ें: IND vs SA: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिला मौका और बाहर हुआ ये खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा, ‘ज्यादा से ज्यादा टेस्ट खेलकर आत्मविश्वास बढ़ा है और उसी की वजह से लय कायम रख सका.’
Source : News Nation Bureau