Jasprit Bumrah IND vs IRE : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी चोट से उबरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने अपना जलवा बिखेरा. बुमराह ने आयरलैंड के पारी के पहले ही ओवर में दो खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सबसे पहले उन्होंने ओवर की दूरी गेंद में बुमराह ने एंड्रयू बालबर्नी बोल्ड किया. इससे बाद फिर ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने लोर्कन टकर को अपना शिकार बनाया.
टीम इंडिया में करीब 1 साल के बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया जिसके लिए वह जाने जाते हैं. उन्होंने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए. इसी के साथ बुमराह चौथे ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में पारी के पहले ही ओवर में 2 विकेट हासिल किए हों. बुमराह से पहले आर अश्विन भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने ही ऐसा कारनामा किया था.
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच को टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस नियम (DLS) के तहत 2 रन से जीता. टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट पर 139 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए थे, तभी बारिश शुरू हो गई और मैच रुक गया, इस बारिश की वजह से दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका. जिसके बाद टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम से विजेता माना गया. यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर 24 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं टी20 में अपना डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि रवि विश्नोई ने 4 ओवर में 23 रन बनाए 2 विकेट हासिल किए.अर्शदीप सिह को 1 सफलता मिली.