Jhulan Goswami Set To Retire : भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 24 सितंबर को इंग्लैंड दौरे के तीसरे और अंतिम वनडे के बाद लॉर्ड्स में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी. वह 352 विकेट के साथ महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में खेल छोड़ देंगी. आपको बताते चलें कि भारतीय महिला टीम 10 सितंबर से इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. इसके लिए भारत ने शुक्रवार को महिला वनडे और टी20 टीम की घोषणा की. दोनों टीमों की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी और सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे टीम में वापसी करेंगी. 39 वर्षीय गोस्वामी जुलाई में श्रीलंका के दौरे से चूक गई थीं. इस बीच, नागालैंड के लिए खेलने वाली महाराष्ट्र की बल्लेबाज किरण नवगीरे ने घरेलू स्तर पर और इस साल की शुरूआत में महिला टी20 चैलेंज में छाप छोड़ी थी. उन्हें भारत की टी20 टीम में पहली बार मौका दिया गया है.
यह भी पढ़ें - INDvsZIM : ये है आज की Special प्लेइंग 11, चमक सकती है किस्मत!
करियर की बात करें तो गोस्वामी ने मार्च 2002 में 19 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और दो दशकों के दौरान उन्होंने 12 टेस्ट, 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 201 एकदिवसीय मैच खेले। वह एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड रखती हैं - 252 - और छह 50 ओवर के विश्व कप में भाग ले चुकी हैं.
यह भी पढ़ें - INDvsZIM : दूसरे मैच में धवन की जगह इस प्लेयर को मिल सकता है मौका!
भारतीय टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रेकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर) और किरण नवगीरे.
भारत वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रेकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स.
Source : Sports Desk