खराब प्रदर्शन जारी रहा तो जल्द ही खत्म हो सकता है जोस बटलर का टेस्ट करियर, गॉफ ने दी चेतावनी

जोस बटलर पिछली 12 पारियों में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जर्मेन ब्लैकवुड का कैच टपका दिया था, जिन्होंने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और वेस्टइंडीज को चार विकेट से जीत दिलाई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
jos buttler

जोस बटलर( Photo Credit : https://twitter.com/lancscricket)

Advertisment

कोरोना वायरस की वजह से करीब 4 महीने बाद हुई क्रिकेट की वापसी पर खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर खलबली मचा दी है. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच साउथैम्पटन के द रोज बाउल में खेला गया था. इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रूट की गैर-मौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा संभाले बेन स्टोक्स ने निश्चित तौर पर अपना 100 प्रतिशत दिया, लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.

ये भी पढ़ें- उमर अकमल पर लगे बैन के खिलाफ अपील पर स्वतंत्र न्यायाधीश ने सुरक्षित रखा फैसला

अपनी ही धरती पर वेस्टइंडीज के हाथों मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. इतना ही नहीं खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर गाज गिरनी भी तय है. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदगाज डेैरेन गॉफ का मानना है कि लय हासिल करने की कोशिश कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो इंग्लैंट की टेस्ट टीम में उनकी जगह खतरे में है. बटलर पिछली 12 पारियों में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Video: जब गांगुली ने लहराई थी जर्सी, अंग्रेजों के खिलाफ मिली टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के 18 साल पूरे

इतना ही नहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जर्मेन ब्लैकवुड का कैच टपका दिया था, जिन्होंने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और 95 रनों की पारी खेल वेस्टइंडीज को चार विकेट से जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट में 229 विकेट लेने वाले गॉफ ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बटलर के पास अपने करियर को बचाने के लिए दो और टेस्ट मैच है.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘बटलर एक शानदार प्रतिभा हैं, बहुत सारे बच्चे उनसे प्रेरणा लेते हैं. उसके पास हर तरह का शॉट है. टेस्ट क्रिकेट में हालांकि आपको जल्दी आउट होने से बचना होता है और वह ऐसा नहीं कर पा रहे है.’’ गॉफ ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले बाकी मैचों के लिए इंग्लैंड को अपनी टीम में स्टुअर्ड ब्रॉड और क्रिस वोक्स को शामिल करना चाहिए, जिन्हें बेन स्टोक्स ने साउथैम्पटन टेस्ट के लिए नजरअंदाज कर दिया था.

ये भी पढ़ें- अब न्यूजीलैंड के क्रिकेटर भी मैदान में उतरे, जानिए क्‍या है कोरोना वायरस का हाल

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है ब्रॉड टीम में होंगे. मैं मार्क वुड और जेम्स एंडरसन को विश्राम देकर ओल्ड ट्रैफर्ड में ब्रॉड और वोक्स के साथ जाना पसंद करूंगा. एक के बाद एक लगातार टेस्ट मैच है, ऐसे में आप रोटेशन नीति अपनाकर तीसरे मैच में एंडरसन और वुड्स को वापस ला सकते है.’’ वहीं दूसरी ओर ऐसी भी खबरें हैं कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का 16 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में खेलना भी तय नहीं है.

Source : News Nation Bureau

Cricket News test-series Sports News Jos Buttler England vs West Indies stuart broad Manchester Test ENG vs WI England West Indies Test Series Darren Gough
Advertisment
Advertisment
Advertisment