बॉल टैंपरिंग केस में 1 साल का प्रतिबंध झेल रहे डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के चोटिल होने का झटका झेल रही कंगारू टीम के लिए विश्व कप से पहले एक और बड़ा झटका लगा है. पहले से ही विश्व कप की दावेदारी में कमजोर नजर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के बॉलिंग कोच डेविड साकेर (David Saker) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गेंदबाजी कोच डेविड साकेर (David Saker) ने विश्व कप और इंग्लैंड के एशेज दौरे से कुछ महीने पहले गुरुवार को यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया है कि यह टीम के सर्वश्रेष्ठ हित के लिए है. कोच डेविड साकेर (David Saker) ने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के साथ लंबी बातचीत के बाद पद से इस्तीफा दे दिया.
जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, ‘डेविड साकेर (David Saker) और मैंने पिछले नौ महीनों से टीम में उनकी भूमिका के बारे में चर्चा की और हम सहमत हो गए कि टीम के सर्वश्रेष्ठ हित के लिए यह अलग दिशा में आगे बढ़ने का सही समय है.’
जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, ‘मैं डेविड साकेर (David Saker) को उनके शानदार योगदान के लिए शुक्रिया करना चाहूंगा, विशेषकर उस भूमिका में जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाजों के कोर ग्रुप के विकास में मदद की.’
और पढ़ें: IND vs NZ: ऑकलैंड में जीत की राह पर लौटना चाहेगी टीम इंडिया
मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों को निखारने वाले डेविड साकेर (David Saker) ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) ई टीम के साथ बिताये समय का लुत्फ उठाया.
डेविड साकेर (David Saker) ने कहा, ‘मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) का शुक्रिया करना चाहूंगा जिसने मुझे पिछले तीन सत्र में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ई पुरुष टीम की कोचिंग करने का मौका दिया.’
डेविड साकेर (David Saker) ने कहा, ‘मैंने टीम के साथ बिताये समय का लुत्फ उठाया, विशेषकर तेज गेंदबाजों के शानदार ग्रुप के साथ काम करने का.’
और पढ़ें: Cricket Throwback: जब 'जंबो' जेट के सामने क्रैश हो गई थी पाकिस्तानी टीम, कुंबले ने रचा था इतिहास
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने कहा कि ट्राय कूले भारत और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गेंदबाजी ग्रुप का काम देखेंगे.
Source : News Nation Bureau