BCCI के बैंक अकाउंट फ्रीज करने के मामले पर चल रही ख़बरों पर जस्टिस आरएम लोढ़ा ने अपना बयान जारी किया है। जिसमें जस्टिस आरएम लोढ़ा का कहना है कि बीसीसीआई के रूटीन खर्चे के लिए फंड बंद नहीं किए बल्कि राज्य को अधिक फंड देने से किया मना गया है। बीसीसीआई का कोई अकाउंट फ्रीज नहीं किया गया।
लोढ़ा समिति से नाराज बीसीसीआई कर सकता है भारत-न्यूजीलैंड सीरीज रद्द!
जस्टिस आरएम लोढ़ा का कहना है कि 'BCCI के बैंक अकाउंट्स फ्रीज नहीं किया गया है। या तो ईमेल को ठीक से पढ़ा नहीं गया है या फिर उसका गलत मतलब निकाला गया है'। साथ ही उन्होंने भारत-न्यूजीलैंड सीरीज रद्द होने की खबर पर कहा है कि 'सीरीज रद्द करने का कोई मतलब नहीं है'। यह गलत और बेबुनियाद है।
लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें मानने पर भारत हो सकता है चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर- अनुराग ठाकुर
Source : News Nation Bureau