गोल्फ कोर्स पर हुई कपिल देव की वापसी, फैंस को दिया खास संदेश

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की कुछ दिन पहले एंजियोप्लास्टी हुई थी. कपिल देव ने कहा है कि वह स्वस्थ हैं और उनका दिल भी.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Kapil Dev

कपिल देव ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की कुछ दिन पहले एंजियोप्लास्टी हुई थी. कपिल देव ने कहा है कि वह स्वस्थ हैं और उनका दिल भी. कपिल ने कहा, 'दिल अच्छा काम कर रहा है. कपिल को पिछले महीने दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. कपिल ने टिवटर पर लिखा सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. मैं उम्मीद करता हूं कि यह साल सभी के लिए ढेर सारी खुशखबरियां लेकर आए. आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैं स्वास्थ और खुश हूं. दिल अच्छा काम कर रहा है. मैं पूरे विश्व के लोगों का शुभकामनाएं देना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर उठाए दिग्गज ने बड़े सवाल

कपिल ने गुरुवार को गोल्फ कोर्स पर वापसी की. उन्होंने दिल्ली गोल्फ क्लब में अपने दोस्तों के साथ गोल्फ खेलते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में 61 साल के कपिल ने कहा, "गोल्फ कोर्स और क्रिकेट मैदान पर वापसी करते हुए कितना अच्छा लगता है इस बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. गोल्फ कोर्स पर वापसी करना दोस्तों के साथ खेलना, लुत्फ लेना शानदार है. यही जिंदगी है. कपिल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गोल्फ कोर्स पर वापसी करते हुए अच्छा लग रहा है.

कपिल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गोल्फ कोर्स पर वापसी करते हुए अच्छा लग रहा है. कपिल को पिछले महीने दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. कपिल की कप्तानी में ही भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था. इस ऐतिहासिक जीत पर एक फिल्म भी बन रही है जिसमें रनवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं.

Source : IANS

team-india-captain Kapil Dev Kapil Dev Health
Advertisment
Advertisment
Advertisment