Advertisment

सहयोगी सदस्यों के चयन को लेकर कपिल देव ने रखी राय, कहा- प्रक्रिया में हो यह बदलाव

कपिल देव (Kapil Dev) से जब पूछा गया कि क्या सहयोगी सदस्यों के चयन में सीएसी की राय ली जानी चाहिए तो उन्होंने इसका सकारात्मक जवाब दिया.

author-image
vineet kumar1
New Update
कपिल देव होंगे हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले चांसलर, अनिल विज ने ट्वीट कर दी जानकारी

सहयोगी सदस्यों के चयन को लेकर कपिल देव ने रखी राय, कहा- हो यह बदलाव

Advertisment

क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के प्रमुख कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि टीम के सहयोगी सदस्यों के चयन में भी इस समिति की भूमिका होनी चाहिए क्योंकि ‘ऐसा नहीं होना उनके काम के साथ सही नहीं होगा’. कपिल देव (Kapil Dev) की अगुआई वाली इस तीन सदस्यीय समिति ने शुक्रवार को रवि शास्त्री का दो और साल के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में चयन किया. सुप्रीम कोर्ट की गठित प्रशासकों की समिति ने टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति को सहयोगी सदस्यों को चुनने का काम दिया है. तीन सदस्यीय सीएसी में कपिल देव (Kapil Dev) के अलावा पूर्व भारतीय कोच अंशुमन गायकवाड़ और पूर्व महिला कप्तान शांता रंगास्वामी भी शामिल थे.

कपिल देव (Kapil Dev) से जब पूछा गया कि क्या सहयोगी सदस्यों के चयन में सीएसी की राय ली जानी चाहिए तो उन्होंने इसका सकारात्मक जवाब दिया.

उन्होंने कहा, ‘हां वहां भी हमारी राय ली जानी चाहिए. अगर आप मुझ से पूछेंगे तो हमने सहयोगी सदस्यों के चयन प्रकिया के बारे में बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है. अगर हम वह काम नहीं करेंगे तो यह सही नहीं होगा.’

और पढ़ें: कपिल देव ने बताया आखिर क्यों रवि शास्त्री को बनाया मुख्य कोच, कहा- विराट कोहली नहीं यह है वजह

विश्व कप (World Cup) विजेता कप्तान ने कहा, ‘हमने उन्हें (सीओए) कहा है कि हम उस नियुक्ति का भी हिस्सा होना चाहते हैं. मुझे लगता है कि उससे संबंधित पत्र आपको बोर्ड से जारी किया जाएगा.’

सहयोगी सदस्यों के लिए साक्षात्कार 19 अगस्त को होंगे. विश्व कप (World Cup) के बाद कोच शास्त्री के साथ संजय बांगड़ (बल्लेबाजी कोच), भरत अरुण (गेंदबाजी कोच), आर श्रीधर (क्षेत्ररक्षण कोच) और प्रशासनिक प्रबंधक सुनील सुब्रमण्यम को वेस्टइंडीज दौरे के लिए 45 दिनों का अनुबंध विस्तार दिया गया था. ये सभी इस चयन प्रक्रिया स्वत: शामिल होंगे.

कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा, ‘सहयोगी सदस्यों के चयन में कोई संवादहीनता नहीं होनी चाहिए. इस टीम के लिए उनकी (चयन समिति) शक्ति हमारी शक्ति है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते है कि टीम को इसका फायदा हो.’

और पढ़ें: Ashes 2019: बारिश की भेंट चढ़ा लॉर्डस टेस्ट का तीसरा दिन, ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ाई

पूर्व चयनकर्ता विक्रम राठौर और प्रवीण आमरे के साथ-साथ इंग्लैंड के जोनाथन ट्राट और मार्क रामप्रकाश ने बल्लेबाजी कोच के लिए आवेदन किया है. गेंदबाजी कोच के लिए वेंकटेश प्रसाद, डेरेन गॉफ और सुनील जोशी ने आवेदन किया है लेकिन इसकी प्रबल संभावना है कि भरत अरुण फिर से गेंदबाजी कोच बनें.

क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर खेल को सबसे अच्छे क्षेत्ररक्षकों में से एक साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स से कड़ी टक्कर मिलेगी. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच के मापदंड के अनुसार, तीनों को कम से कम 10 टेस्ट या 25 एकदिवसीय मैच का अनुभव होना चाहिए और उनकी आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए.

Source : News Nation Bureau

Kapil Dev CAC Ravi Shastri India Coach India Head Coach
Advertisment
Advertisment