Kapil Dev : भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उस हार ने भारत के 140 करोड़ देशवासियों के ट्रॉफी जीतने के सपने को चूर-चूर कर दिया. हालांकि, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि रोहित एंड कंपनी ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया था. अब इस मामले पर वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव का बयान आया है. उनका कहना है कि हमें गेम को गेम की ही तरह लेना चाहिए, जरूरत से अधिक कनेक्ट नहीं होना चाहिए.
कपिल देव ने दिया स्पेशल मैसेज
जब भारत वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हारा, तो हर क्रिकेट फैन का दिल टूटा. सोशल मीडिया पर फैंस ने खुलकर अपना दुख, तकलीफ जाहिर की. खुद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अपने इमोशंस कंट्रोल नहीं कर सके थे और उनके आंसू छलक गए थे. हालांकि, पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का कहना है कि, ‘इतनी उम्मीदें मत पालिए कि आपका दिल टूट जाएं. बैलेंस बनाए रखना बहुत जरूरी है. दूसरी टीमें भी वर्ल्ड कप खेलने ही भारत आई थीं. इतनी हाइप मत बनाइए. हमें खेल को खेल की तरह ही लेना चाहिए. जो मैच के दिन अच्छा खेलता है, उसका सम्मान करिए. हम ज्यादा ही इमोशनल हो जाते हैं.’
कमियों पर भी देना चाहिए ध्यान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल अहमदाबाद के खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. टीवी पर भी व्यूअरशिप ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. ये इस बात का सबूत है कि हर भारतीय फैन की नजर उस दिन भारतीय टीम पर थी. मगर, हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा था. कपिल देव (Kapil Dev) ने आगे कहा, ‘आज के खिलाड़ी ही बता पाएंगे कि वो कितना प्रेशर फील करते हैं. हम सिर्फ एक्सपीरियंस कर सकते हैं. भारत जीतता है तो अच्छा लगता है. हमें कुछ कमियों पर ध्यान देना होगा. जीत के बाद भी कमियां रहती हैं और अहम यह है कि उन्हें दूर किया जाए. भारत ने लगातार 10 मैच जीते. क्या ये काफी नहीं है. हमें दूसरी टीमों को भी देखना चाहिए. हालांकि, किसी के भी बीच तुलना करने की जरूरत नहीं है. यह देखना चाहिए कि हमने अच्छा खेला या नहीं. हमने बहुत अच्छा खेला और बस फाइनल का दिन हमारा नहीं था. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को देखिए. इंग्लैंड तो गत चैम्पियन थी, लेकिन सातवें स्थान पर रही.’
Source : Sports Desk