Kapil Dev On Virat Kohli & Gautam Gambhir : आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर एक मैच के दौरान भिड़ गए थे. दोनों के बीच हुआ विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, अब पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर उनके इस रवैये के लिए निशाना साधा है. दरअसल, कपिल देव ने कहा कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल के दौरान जो वह मेरे लिए काफी दुखदायी था. उन्होंने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें खिलाड़ियों को एक अच्छा नागरिक भी बनाने पर ध्यान देना चाहिए.
कपिल देव ने गंभीर और कोहली को सुनाई खरी-खोटी
कपिल देव ने आगे कहा, 'मेरे लिए दो सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति दुनिया के सबसे टॉप बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली और अब संसद के सदस्य गौतम गंभीर इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकते हैं? हालांकि ब्रैडमेन और पेले जैसे खिलाड़ी भी अपना आपा खोते हैं.' बहरहाल, कपिल देव का यह बयान सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है और यूजर्स इसपर लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव गौतम गंभीर और विराट कोहली के इस रवैये से बेहद निराश नजर आए.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल 2024 होने वाला है बेहद खास, जानिए क्या है इसकी वजह
गौतम गंभीर और विराट कोहली का विवादों से है पुराना नाता!
गौरतलब है कि IPL 2023 के दौरान RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर किसी बात को लेकर भिड़ गए थे. हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब गंभीर और कोहली आमने-सामने आए हों. इन दोनों का विवादों से पुराना नाता रहा है. दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2013 में भी एक दूसरे से भिड़े थे. इसके बाद कई मौकों पर Gambhir और Kohli के बीच टकराव देखने को मिला है. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने गौतम गंभीर और विराट कोहली को लताड़ लगाई है.
यह भी पढ़ें: VIDEO : रांची की सड़कों पर दिखा धोनी का कूल अंदाज, विंटेज कार में फिर आए नजर