आईपीएल 2022 में जहां युवा खिलाड़ी शानदान फॉर्म में नजर आए तो वहीं दिग्गज खिलाड़ी जिनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम शामिल हैं. ये खिलाड़ी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. जिसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इन खिलाड़ियों पर सवाल खड़े किए हैं जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का नाम शामिल हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इन तीनों के प्रदर्शन से कपिल देव नाखुश नजर आए. कपिल देव ने कहा कि तीनों ही बड़े खिलाड़ी हैं और दबाव में तेजी से रन बना सकते हैं, लेकिन जब भी टीम को उनसे रन की जरूरत होती है, तीनों आउट हो जाते हैं. आपको बता दें कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी (ICC) टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि इन तीनों की खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया पर दबाव बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: इरफान पठान ने भारत को किया आगाह, इस खिलाड़ी को बताया खतरा
कपिल देव ने लगाई रोहित और विराट को फटकार
कपिल देव ने कहा, 'तीनों खिलाड़ियों का बहुत नाम है, ऐसे में उन पर काफी प्रेशर होता है, जो नहीं होना चाहिए. इन सब को भूल कर आपको निडर खेल खेलना चाहिए. ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 150-160 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं. जब टीम को उनसे रन चाहिए होते हैं, तो ये खिलाड़ी आउट होकर चल देते हैं. जब रन तेजी से बनाने की जरूरत होती है, ये आउट हो जाते हैं और इससे दबाव बढ़ जाता है. या तो आप स्ट्राइकर की तरह खेलें या फिर एंकर की तरह।'
यह भी पढ़ें: Joe Root Test Record: विराट कोहली के रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर हैं जो रूट
केएल राहुल की बल्लेबाजी पर भी उठे सवाल
रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ कपिल देव ने केएल राहुल को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर आप पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करके 60 रन बना रहे हैं, तो आप अपनी टीम के साथ अच्छा नहीं कर रहे हैं. कपिल ने फटकार लगाते हुए कहा कि अगर ये तीनों अपने बैटिंग अप्रोच को नहीं बदलते हैं, तो ऐसे में भारत को टी20 क्रिकेट के लिए और बल्लेबाजों को तैयार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अप्रोच बदलने की जरूरत है, और अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको खिलाड़ियों को बदलना चाहिए. एक बड़े खिलाड़ी से उम्मीद होती है कि उसका बड़ा असर हो. सिर्फ नाम बड़ा होने से कुछ नहीं होता है. आपको शानदार प्रदर्शन करना होता है.'
Source : Sports Desk