मयंक अग्रवाल को मिला कड़ी मेहनत का इनाम: करुण नायर

कर्नाटक को मयंक की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि उन्हें भारत ए टीम के साथ दस जनवरी को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है और बीसीसीआई ने उन्हें आगामी रणजी मैच से बाहर रखने का आग्रह किया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
mayank agarwal

मयंक अग्रवाल( Photo Credit : https://twitter.com/mayankcricket)

Advertisment

कर्नाटक के कप्तान करुण नायर ने कहा कि मयंक अग्रवाल को पिछले कई वर्षों की लगातार कड़ी मेहनत के कारण भारतीय टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में सफलता मिली है और मुंबई के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच में अनुपस्थिति से अन्य खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें- सुनीता लाकड़ा ने चोट की वजह से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से लिया संन्यास

कर्नाटक को मयंक की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि उन्हें भारत ए टीम के साथ दस जनवरी को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है और बीसीसीआई ने उन्हें आगामी रणजी मैच से बाहर रखने का आग्रह किया है. भारत की तरफ से छह टेस्ट मैच खेलने वाले नायर ने कहा, ‘‘मयंक बड़ा खिलाड़ी है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति से किसी अन्य को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.’’

ये भी पढ़ें- महान गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा आईसीसी के प्रस्ताव से नाखुश, बोले- छोटा नहीं होना चाहिए टेस्ट मैच

मयंक ने अपने छोटे से करियर में अब तक टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाये हैं और शुरू से उनके करियर पर नजर रखने वाले नायर ने उनकी जमकर तारीफ की. नायर ने कहा, ‘‘मयंक शुरू से ही कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी रहा है, इसलिए यह समय है जबकि उसे अपनी मेहनत का फल मिल रहा है.’’

Source : Bhasha

Team India Indian Cricket team Cricket News mayank-agarwal Sports News Karun Nair Mayank Agarwal Double Century
Advertisment
Advertisment
Advertisment