Kedar Jadhav Retirement : T20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. केदार लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और अब उन्होंने अपने करियर में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. केदार ने आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2020 में न्यूजीलैंड के साथ खेला था. उसके बाद से केदार को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला और अब उन्होंने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
केदार जाधव ने लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि वह क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. केदार ने अपने पोस्ट में लिखा- मेरे पूरे करियर के दौरान आप सभी के सपोर्ट और प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. 3 बजे से आप मुझे रिटायर समझें.
केदार जाधव का करियर
केदार जाधव ने 2014 में श्रीलंका के साथ खेले गए वनडे मैच के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 101.60 की स्ट्राइक रेट और 42.09 के औसत से 1389 रन बनाए. साथ ही 37.77 के औसत से 27 विकेट भी चटकाए. इसके अलावा जाधव ने 9 T20I मैच खेले, जिसमें 123.23 की स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए.
वनडे वर्ल्ड कप 2019 में केदार जाधव टीम इंडिया का हिस्सा थे. उसके बाद उन्होंने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. हालांकि, इसके बाद वह घरेलू स्तर पर अपनी घरेलू महाराष्ट्र की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद किस टीम के साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया? यहां देखें शेड्यूल
Source(Sports Desk)