ICC रैकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बना साउथ अफ्रीका का स्टार स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए थे 5 विकेट

ICC ODI Rankings: साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज आईसीसी वनडे बॉलिंग रैकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. वहीं कुलदीप यादव को नुकसान हुआ है.

ICC ODI Rankings: साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज आईसीसी वनडे बॉलिंग रैकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. वहीं कुलदीप यादव को नुकसान हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Keshav Maharaj

Keshav Maharaj Photograph: (Social Media)

ICC ODI Rankings: साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल ICC ने वनडे रैकिंग जारी किया है, जिसमें केशव महाराज दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में केशव महाराज ने 5 विकेट लिया था. 

ICC रैकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बने केशव महाराज

Advertisment

केशव महाराज ने आईसीसी वनडे बॉलिंग रैकिंग में 2 नंबर का छलांग लगाया है, उनकी रेटिंग अब 687 हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में केशव महाराज ने अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 33 रन देकर  5 विकेट हासिल किए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 198 रनों पर ही सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने 98 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया. 

कुलदीप यादव को हो गया नुकसान

केशव महाराज के नंबर-1 बनने पर 2 गेंदबाजों को ICC ODI Rankings में नुकसान हुआ है. श्रीलंका के महीशा तीक्ष्णा जो पहले नंबर पर थे, अब वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं. महीशा तीक्ष्णा की रेटिंग 671 रन है. वहीं भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव जो दूसरे नंबर पर थे, अब वो तीसरे नंबर पर चले गए हैं. कुलदीप की रेटिंग 650 है. इसके अलावा टॉप-10 में और कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वो अब 12वें स्थान पर खिसक गए हैं. 

बुमराह, शमी और सिराज को शाहीन अफरीदी की वजह से हुआ फायदा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह लंबे समय से कोई वनडे मैच नहीं खेले हैं, लेकिन मजे की बात यह है कि दोनों को 1-1 स्थान का फायदा हुआ है. शमी 13वें और बुमराह 14वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज भी एक पायदान आगे यानी 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 2 स्थान नीचे खिसक गए हैं, जिसकी वजह से इन तीनों भारतीय गेंदबाजों को फायदा हुआ है. 

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: शुभमन गिल या संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में किसके आंकड़े हैं बेहतर? खुद ही देख लीजिए

यह भी पढ़ें:  Asia Cup: 'उसने कुछ गलत नहीं किया था', अक्षर पटेल से वाइस कैप्टेंसी छीनने पर भड़के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर

Keshav Maharaj ICC Rankings AUS vs SA cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment