IND vs ENG : 'जडेजा कोई मुरलीधरन...,' स्टार ऑलराउंडर से निपटने के लिए केविन पीटरसन का इंग्लैंड बल्लेबाजों को खास मंत्र

Kevin Pietersen: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का कहना है कि रवींद्र जडेजा एक ही ओर गेंदें फेंकते हैं और उनकी गेंदें स्लाइड होती है. ऐसे में अगर इंग्लैंड के बल्लेबाज उनकी तकनीक को समझ लेते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Kevin Pietersen On Ravindra Jadeja : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. अब इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को भारतीय स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा से निपटने का खास मंत्र दिया है. उन्होंने कहा है कि रवींद्र जडेजा कोई मुरलीधरन या शेन वॉर्न नहीं हैं, अगर तकनीक सही हो आपको उनसे खतरा नहीं रहेगा.

'दी टाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू में पीटरसन ने कहा, 'मैंने जडेजा का सामना बहुत किया है. यह सिर्फ और सिर्फ आपकी तकनीक के बारे में है. जडेजा न तो मुरलीधरन है और न ही शेन वॉर्न है. वह एक बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जो ज्यादातर एक ही ओर गेंदबाजी करते हैं. कभी-कभी उनकी गेंद स्लाइड होती है. अगर आपकी तकनीक फिसलने वाली गेंदों का सामना करने के हिसाब से अच्छी है तो आपको जडेजा से कोई खतरा नहीं होगा. अगर आपके पैर सही जगह रहें, आप फ्रंट फुट पर नहीं खेल रहे हैं, आप गेंद की दिशा में आकर पीछे खेल रहे हैं तो आप बचे रहेंगे. बस इस बात का ध्यान रखें कि आप बोल्ड या एलबीडब्ल्यू न हो जाएं.'

यह भी पढ़ें: Rinku Singh : टी20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह का खेलना तय! हैरान करने वाले हैं इस युवा खिलाड़ी के आंकड़ें

पीटरसन ने आगे कहा, 'अगर आप उनकी गेंदों को स्लिप की ओर खेल रहे हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं. आपके पास उनकी गेंद की लाइन और लेंथ का अनुमान लगाने के लिए पर्याप्त समय होता है. आपको बस बोल्ड और एलबीडब्ल्यू होने से बचना है.'

यह भी पढ़ें: 'तुझे नहीं पता तूने क्या किया है...जब क्रिकेट छोड़ेगा...,' Rishabh Pant ने बताया गाबा जीत के बाद रोहित शर्मा ने क्यों कहा था ऐसा

'अश्विन की 'दूसरा' गेंदों पर खूब जड़े शॉट'

पीटरसन ने आर अश्विन का भी जिक्र किया. उन्होंने पुरानी टेस्ट सीरीज याद करते हुए कहा कि वह समझ जाते थे कि अश्विन कौन सी गेंद फेंकने जा रहे हैं. पीटरसन ने यह भी कहा कि सभी ने देखा होगा कि मैं अश्विन की 'दूसरा' गेंदों को ऑफ साइड पर खूब हिट करता था.

sports hindi news cricket hindi news ind-vs-eng ind-vs-eng-1st-test Ravindra Jadeja IND vs ENG Test भारत-इंग्लैंड टेस्ट IND vs ENG Test Series IND vs ENG Tests Schedule Pietersen on Jadeja Kevin Pietersen advice to England batsman
Advertisment
Advertisment
Advertisment