Advertisment

Cape Town Test : 'तीसरा टेस्ट करा लो...', पीटरसन ने उड़ाया केपटाउन की पिच का मजाक

Cape Town Test : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए केपटाउन टेस्ट की पिच को लेकर केविन पीटरसन ने मजेदार रिएक्शन दिया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Cape Town Test

Cape Town Test( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Cape Town Test : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया केपटाउन टेस्ट डेढ़ दिन में ही खत्म हो गया. टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और 7 विकेट से मैच जीतकर इतिहास रच दिया. मगर, जब से केपटाउन टेस्ट खत्म हुआ है, तभी से इसकी पिच को लेकर क्रिकेट के गलियारों में चर्चा हो रही है. अब पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भी इस चर्चा में कूद पड़े हैं. उन्होंने तो ये तक कह दिया है कि भारत और साउथ अफ्रीका को तीसरा टेस्ट भी खेलना चाहिए...

क्या बोले केविन पीटरसन?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए केपटाउन टेस्ट की पिच इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है. एक के बाद एक दिग्गज इसपर अपनी राय रखते दिख रहे हैं. इसी लय में अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भी अपनी राय देते हुए ट्वीट शेयर किया है, जिसे पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. उनका कहना है कि अभी तो टाइम बचा है, इसलिए भारत-अफ्रीका एक और टेस्ट मैच खेल सकती हैं और टाइम से अपनी फ्लाइट भी ले सकती है. पीटरसन ने ट्वीट में लिखा- 'कल से केपटाउन में तीसरा और निर्णायक मैच खेलने के लिए पर्याप्त समय है. सीरीज का पक्का रिजल्ट आएगा और खिलाड़ी अपने घर पहुंचने के लिए बुक फ्लाइट भी मिस नहीं करेंगे.'

ये भी पढ़ें : Virender Sehwag : 'आप करो तो चमत्कार...' केपटाउन टेस्ट पर आया सहवाग का ट्वीट, इसे पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

भारत ने रचा इतिहास

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया केपटाउन टेस्ट मैच सिर्फ डेढ़ दिन में ही खत्म हो गया. केपटाउन टेस्ट केवल 107 ओवर (642 गेंदें ) तक चला, जिससे ये अब तक का सबसे छोटा टेस्ट बन गया है, जिसका रिजल्ट आया हो. इस तरह 91 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया, जो 1932 में मेलबर्न में बना था. बता दें, केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से जीत दर्ज करके भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. 

Source : Sports Desk

cricket news in hindi News in Hindi Cricket News ravi shastri Kevin Pietersen केविन पीटरसन Cape town Test भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका India vs South Africa Test Series भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज
Advertisment
Advertisment
Advertisment