टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने तीन साल तीन महीने बाद टेस्ट में शतक जड़ा है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में 364 गेंदों का सामना करते हुए 186 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया पहली पारी में 91 रनों की लीड लेने में सफल हुई. कोहली अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 480 रनों का पीछा करते हुए भारत को 571 रनों तक पहुंचाने अहम भूमिका निभाई. हर कोई उनकी इस पारी की तारीफ कर रहा है. हम आपको बताने वाले हैं कि क्रिकेट दिग्गजों ने उनकी इस पारी के बारे में क्या कहा है.
To think people didn’t back @imVkohli. How silly!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 12, 2023
GOAT 🐐
विराट कोहली की 186 रनों की सूझबूझ वाली पारी के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. हो भी क्यों न उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की क्रिकेट के दिग्गज भी उनकी प्रशंसा करने से रोक नहीं पा रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने ट्वीट कर कहा कि यह सोचने के लिए कि लोगों ने विराट कोहली का समर्थन नहीं किया. कैसे मूर्ख.
Special innings from a special player , great temperament on display from Virat. Apart from his extraordinary hunger and intensity, Virat’s comeback to form has been an excellent inspiration for to learn how faith in the higher forces can help in challenging times. Proud 🙏🏼 pic.twitter.com/LnqiVa7NtQ
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) March 12, 2023
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने विराट की इस पारी के लेकर कहा कि एक विशेष खिलाड़ी की विशेष पारी, विराट का प्रदर्शन पर शानदार स्वभाव. अपनी असाधारण भूख और तीव्रता के अलावा, विराट की फॉर्म में वापसी यह सीखने के लिए एक उत्कृष्ट प्रेरणा रही है कि कैसे उच्च शक्तियों में विश्वास चुनौतीपूर्ण समय में मदद कर सकता है. गर्व.
Class is permanent. This is an exceptional innings from Virat. Faith in the almighty, tremendous belief in himself. A special 75th international 💯 for the King. #INDvsAUS pic.twitter.com/BfzjdGamoI
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 12, 2023
For a man who got almost a 1000 runs in one IPL season at a SR of 150 to get a Test hundred with just 5 fours in it shows the depth of Virat the batter! One of the mentally toughest batters ever!🙏🏼🙏🏼🙏🏼
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 12, 2023
75th 💯
— Jhulan Goswami (@JhulanG10) March 12, 2023
Iconic innings!@imVkohli 👏#ViratKohli #GOAT #75thCentury pic.twitter.com/8IYUDfTQOP
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि क्लास स्थाई है. विराट की यह एक असाधारण पारी है. सर्वशक्तिमान में विश्वास, अपने आप में जबरदस्त विश्वास. किंग के लिए एक विशेष 75वां इंटरनेशवल 100. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कहा कि एक ऐसे शख्स के लिए जिसने आईपीएल के एक सीजन में 150 के SR पर लगभग 1000 रन बनाए और सिर्फ 5 चौकों के साथ एक टेस्ट शतक बनाया, विराट के बल्लेबाज की गहराई को दर्शाता है! मानसिक रूप से सबसे मजबूत बल्लेबाजों में से एक. भारतीय महिला टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा कि 75वीं 100 प्रतिष्ठित पारी! विराट कोहली.