/newsnation/media/media_files/2025/06/08/6F1Wd0gaxAqkfmDeLPJ5.jpg)
Khaleel Ahmed (Image Source- Social Media )
India vs England: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. इस सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच नॉर्थेम्प्टन के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में भारत ए ने 348 रन बनाए हैं. इंडिया ए के लिए केएल राहुल ने शतक और ध्रुव जुरेल ने फिफ्टी जड़ा. इसके जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 264 रन बना लिया है. इस मैच में खलील अहमद ने 4 ओवर में 4 विकेट लेकर सनसना मचा दी.
इंग्लैंड में 4 विकेट लेकर खलील अहमद ने मचाया धमाल
भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए खलील अहमद को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, लेकिन वो इग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं. इस मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड लायंस 3 विकेट पर 192 रनों से आगे सुबह खेलना शुरु किया, लेकिन खेल के पहले ही घंटे में खलील अहमद ने 4 ओवर में 4 विकेट लेकर इंग्लैंड लायंस की बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त कर दिया. इस मैच में खलील अहमद 15 ओवर डाल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3.66 की इकॉनामी से रन लुटाए हैं.
KHALEEL AHMED HAS TAKEN 4 WICKETS IN 4 OVERS 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 8, 2025
10-1-39-0 to 14-1-51-4 vs England Lions. pic.twitter.com/1KCl4cvxOO
IPL 2025 में CSK के लिए खेले खलील अहमद
आईपीएल 2025 में तेज गेंदबाज खलील अहमद एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. सीएसके ने उन्हें 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं उन्होंने IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. IPL 2025 में खलील अहमद नूर अहमद के बाद CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. खलील अहमद ने 14 मैचों में 15 विकेट चटकाए. वहीं 29 रन देकर 3 विकेट सेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रॉफी जीतने के बाद भी RCB नहीं जीत पाई है ये अवॉर्ड, जिसे CSK 7 बार कर चुकी है अपने नाम
यह भी पढ़ें: Rinku Singh-Priya Saroj: रिंकू सिंह ने जैसे ही पहनाई अंगूठी, प्रिया सरोज हुईं भावुक, कैमरे से बचकर छुपाए अपने आंसू