वेस्टइंडीज (West indies) के विस्फोटक ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का मानना है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का आत्मविश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) इंडियन प्रीयिमर लीग (आईपीएल) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा, ‘मैंने उन्हें तब से देखा है जब उन्होंने मुंबई के लिए खेलना शुरू किया था और मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं. वह भारत के सुपरस्टार बन गए हैं. वह जिस तरह से खेलते है वो दर्शाता है कि मैदान के बाहर वह कैसे व्यक्ति हैं. कभी-कभी जब हम ऐसे व्यक्ति को दखते हैं तो रुढि़वादी सोच वाले लोग उसके खिलाफ नकारात्मक बाते बोलते हैं.’
किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा, ‘आप जानते हैं कि अगर आप मैदान के बाहर आत्मविश्वास से भरे हैं तो मैदान पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. मैं समझता हूं कि यह चीज दर्शाती है कि आप एक इंसान के रूप में कितने मजबूत हैं.’
और पढ़ें: IND vs WI: डेब्यू मैच में ही रहकीम कॉर्नवाल ने रचा इतिहास, नाम किया यह खास रिकॉर्ड
एक चैट शो के दौरान विवादित बयान देने के कारण हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और लोकेश राहुल के करियर को बड़ा झटका लगा था. उन्हें जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बीच में ही स्वदेश बुला लिया गया था.
इस मुद्दे पर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा, ‘वह अपने छोटे से करियर में बहुत कुछ झेल चुके हैं, लेकिन वह यहां से केवल बेहतर हो सकते हैं. वह बहुत मेहनत करते हैं. वह फिलहाल, जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं.’
टी-20 के माहिर बल्लेबाज माने जाने वाले किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने भारत के खिलाफ हाल में हुई सीरीज में वापसी की. उन्होंने 49, 8 नाबाद और 58 का स्कोर बनाया.
किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा, ‘वापसी करना अच्छा रहा. जब मैं क्रिकेट के मैदान पर कदम रखता हूं, तो मेरी कोशिश अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देने की होती है. देखते है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा भविष्य कैसा होता है.’
और पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को आउट करने वाले गेंदबाज को मिली भारत की अंडर 19 टीम में जगह, मां हैं बस कंडक्टर
वेस्टइंडीज (West indies) की टीम अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप पर भरी नजर बनाए हुए है.
किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा, ‘हम डिफेडिंग चैंपियन हैं इसलिए यह थोड़ा मुश्किल है. लेकिन फिर, जब वह समय आता है तो हम जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाते हैं. यह बेहतरीन योजना बनाने पर निर्भर करता है.’
Source : IANS