IPL 2026: आईपीएल 2026 में KKR को लेने होंगे 3 मुश्किल फैसले, तभी वापसी होगी संभव

IPL 2026: आईपीएल 2025 तो बीत गया, लेकिन अगर कोलकाता नाइट राइडर्स बेहतर प्रदर्शन के साथ वापसी करना चाहती है, तो उसे कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे.

IPL 2026: आईपीएल 2025 तो बीत गया, लेकिन अगर कोलकाता नाइट राइडर्स बेहतर प्रदर्शन के साथ वापसी करना चाहती है, तो उसे कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
KKR will have to take important decisions for the benefit of the team in ipl 2026

KKR will have to take important decisions for the benefit of the team in ipl 2026 Photograph: (social media)

IPL 2026: आईपीएल 2025 का सफर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी निराशाजनक रहा. फ्रेंचाइजी खेले गए 14 मैचों में से सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी और 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर रही. लेकिन, अब फ्रेंचाइजी अपने इस खराब प्रदर्शन को भुलाकर अगले सीजन मजबूती से वापसी करना चाहेगी. मगर, वापसी के लिए उन्हें टीम में जरूरी बदलाव करने होंगे.

आंद्रे रसेल पर लेना होगा फैसला

Advertisment

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आंद्रे रसेल एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और अपने लंबे-लंबे छक्कों से फैंस को खूब मनोरंजित करते हैं. लेकिन पिछले सीजन उन्होंने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था. जहां, रसेल ने 13 मैच खेले, जिसमें 163.73 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए और 8 विकेट लिए.

 ऐसा नहीं है कि सिर्फ IPL 2025 में रसेल ने ऐसा प्रदर्शन किया है. बल्कि पिछले कुछ सीजनों से ऐसा ही देखा जा रहा है. हालांकि, फिर भी फ्रेंचाइजी ने उनपर भरोसा जताया है और मेगा ऑक्शन से पहले 12 करोड़ रुपये में रिटेन कर बरकरार रखा. लेकिन, अब रसेल के भविष्य पर फैसला लेना होगा, ताकि वह किसी युवा खिलाड़ी को मौका दे सकें.

कप्तान बदलना ही होगा

IPL 2025 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया था, तभी से उनके इस फैसले पर सवाल उठे थे. फिर, नतीजा भी KKR के फेवर में नहीं रहा और टीम 8वें पायदान पर रही. ऐसे में अब कोलकाता की टीम को अगले सीजन यानि IPL 2026 में कप्तान बदलना पड़ सकता है, ताकि वह एक बार फिर मजबूती से वापसी कर सके.

वेंकटेश अय्यर की सैलरी है बहुत ज्यादा

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. जबकि ये खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं कर सका. ऐसे में फ्रेंचाइजी अपने इस एक्सपेंसिव खिलाड़ी को रिलीज कर दोबारा सस्ते में खरीद सकती है. ताकि उसकी पर्स वैल्यू बढ़े और वह किसी दूसरे खिलाड़ी पर इसे खर्च कर सके.

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: 3 छक्के लगाते ही इस मामले में नंबर-1 बन जाएंगे ऋषभ पंत, रच देंगे नया इतिहास

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल के पास है इतिहास रचने का मौका, उसके लिए बनाने होंगे मैनचेस्टर में 25 रन

आईपीएल 2026 आईपीएल cricket news in hindi sports news in hindi Indian Premier League 2026 indian premier league IPL 2026
Advertisment