टीम इंडिया के खिलाड़ी इस वक्त यूएई में हैं और वहां पर टी20 विश्व कप 2021 खेल रहे हैं. भारतीय टीम को इस वक्त चार में से दो मैचों में हार मिली है और दो में जीत मिली है. अब टीम इंडिया का आखिरी लीग मुकाबला नामीबिया से होना है. ये मैच आठ नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहले दो मैचों में नहीं चले, लेकिन इसके बाद दो मैचों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल ने इतनी तेज बल्लेबाजी की कि 19 गेंद पर ही 50 रन ठोक दिए. ये इस विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक है. अपनी बल्लेबाजी से तो केएल राहुल सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो ही रहे थे, लेकिन इस बीच फिल्म अभिनेत्री और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का जन्मदिन आ गया. इसी बीच केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर की, जिसमें राहुल और अथिया शेट्टी नजर आ रहे हैं. साथ ही एक मैसेज भी लिखा है, जिससे ये लगता है कि इस बार अथिया शेट्टी के जन्मदिन पर राहुल ने अथिया किे लिए अपने प्रेम का इजहार कर दिया है. हालांकि अथिया शेट्टी और केएल राहुल के बीच दोस्ती काफी लंबे समय से है और दोनों को लेकर चर्चाएं भी खूब होती हैं. लेकिन खुले तौर पर न तो कभी अथिया ने कुछ कहा और राहुल भी कुछ ज्यादा नहीं बोले.
यह भी पढ़ें : T20 विश्व कप 2021 : टीम इंडिया को मिलें दो बोनस प्वाइंट्स, तो सेमीफाइनल खेलना पक्का
माना जा रहा है कि अभिनेत्री अथिया शेट्टी के 29वें जन्मदिन परकेएल राहुल ने एक प्यार भरे पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया है. राहुल ने अथिया के साथ पोज देते हुए दो तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीर में दोनों भोली सूरत बनाते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में वे कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं. राहुल ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, हैप्पी बर्थडे माय (लव इमोजी) एटदरेट अथियाशेट्टी. जिसे अब तक करीब दो मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. अथिया और राहुल को अक्सर साथ देखा जाता है. हालांकि दोनों अपने रिश्ते को लेकर हमेशा ही चुप्पी साधे रहे हैं. अथिया को आखिरी बार पर्दे पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'मोतीचूर चकनाचूर' में देखा गया था.
यह भी पढ़ें : T20 विश्व कप 2021 : टीम इंडिया नेट रन रेट में सबसे ऊपर पहुंची, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पीछे
आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2021 के बाद विराट कोहली टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ रहे हैं और आने वाले वक्त में टीम इंडिया का नया कप्तान चुना जाना है, जो खिलाड़ी इसके दावेदार हैं, उसमें एक नाम केएल राहुल का भी है. हालांकि रोहित शर्मा उनसे भी ज्यादा प्रबल दावेदार हैं. अगर केएल राहुल कप्तान नहीं बनते हैं तो कम से कम उप कप्तान तो बन ही जाएंगे. कहा ये भी जा रहा है कि विश्व कप के बाद जब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज खेलनी है, उसमें बड़े बड़े खिलाड़ी आराम कर सकते हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के आराम करने के कारण हो सकता है कि इस सीरीज में केएल राहुल को कप्तानी सौंप दी जाए. हालांकि आने वाले वक्त में ही पता चलेगा कि राहुल और अथिया की केवल दोस्ती है या फिर ये दोनों आगे को लेकर भी सोच रहे हैं, वहीं बीसीसीआई किसे नया कप्तान बनाता है.
Source : Sports Desk