लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रन बनाने वालों में से रहे हैं और हाल के वर्षों में सबसे छोटे प्रारूप में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने आइपीएल 2022 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 24 गेंदों में 30 रन की पारी खेली. हर्षल पटेल (Harshal patel) की एक गेंद पर केएल राहुल विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को कैच थमा बैठे. अब केएल राहुल बेशक अपनी टीम के लिए इस मैच में ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया. उनके अच्छे फॉर्म की गवाही इस बात से है कि मंगलवार को राहुल टी20 क्रिकेट में पारी के मामले में सबसे तेज 6000 रन तक पहुंचने वाले भारतीय बन गए. यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 18 रन से हार गई.
ये भी पढ़ें : फिर खामोश रहा विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला, चौथी बार हुए गोल्डन डक पर आउट
राहुल (KL Rahul) सिर्फ 179 पारियों में 138.18 के स्ट्राइक रेट (strike Rate) से इस मुकाम तक पहुंचे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज 6000 रन का रिकॉर्ड बनाया था. विराट ने वहां पहुंचने के लिए 184 पारियां खेली थी. केएल राहुल आईपीएल में इस सीजन में शतक बनाने वाले सिर्फ दो खिलाड़ियों में से एक हैं और केवल जोस बटलर (jos buttler) से पीछे हैं, जो 2022 के ऑरेंज कैप (Orange Cap) के दौर में शामिल है.
राहुल सर्वकालिक सूची में वेस्टइंडीज के महान क्रिस गेल (162 पारियों) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (165) से पीछे हैं. भारतीयों में शिखर धवन 213 पारियों में राहुल और कोहली के बाद तीसरे स्थान पर हैं, जबकि सुरेश रैना (217) चौथे स्थान पर हैं. भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 218 पारियों में 6000 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं. राहुल टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 52 पारियों में 142.49 के स्ट्राइक रेट से 1831 रन बनाए हैं. वह उस सूची में केवल कोहली (3296) और रोहित (3313) से पीछे हैं.