KL Rahul India vs Australia: दिल्ली टेस्ट के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया. टीम इंडिया (Team India) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन सबका ध्यान एक नाम ने अपनी ओर खिंचा. वह था केएल राहुल (KL Rahul) का नाम, क्योंकि केएल राहुल के नाम के आगे उपकप्तान नहीं लगाया गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन अब उनकी उकप्तानी से छुट्टी हो गई है. खराब फॉर्म से लगातार जूझ रहे केएल राहुल को फैंस टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी भी उन्हें मौके दिए जा रहे हैं. हालांकि उन्हें उपकप्तानी से हटाकर सेलेक्टर्स ने संदेश दिया है कि अगर वह अब रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो टीम से भी उनकी छुट्टी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पैट कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ पूरे दौरे से बाहर
टी20-वनडे के बाद टेस्ट से भी गई कप्तानी
केएल राहुल इससे पहले वनडे और टी20 में भी टीम इंडिया के उप-कप्तान थे, लेकिन खराब फॉर्म के कारण वनडे-टी20 से भी उन्हें उपकप्तानी छिनी गई. अब टेस्ट क्रिकेट में भी उन्हें उपकप्तान के पद से हटा दिया गया है. एक समय में केएल राहुल को टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में उन्होंने टी20- वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया की अगुवाई भी की. लेकिन बल्ले से कमाल नहीं कर पाए.
कौन बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान?
हालांकि बीसीसीआई ने उनकी जगह किसी उपकप्तान का ऐलान नहीं किया है. बीसीसीआई ने यह फैसला कप्तान रोहित शर्मा पर छोड़ दिया है. अगर मौजूदा मौजूदा फॉर्म को देखें तो रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. दोनों ही टीम के सीनियर प्लेयर्स हैं और खिलाड़ियों का भरोसा जीतते हैं.
खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं केएल राहुल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल करीब 2 सालों से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वह बीते एक साल से टेस्ट मैच में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. राहुल के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते एक साल से उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. पिछले 5 टेस्ट मैचों में केएल राहुल किसी भी पारी में 23 से ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं. उन्होंने जनवरी 2022 में अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में आखिरी बार अर्धशतक लगाया था. उसके बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप रहे हैं. केएल राहुल की पिछली पांच टेस्ट पारियों की बात करें तो उन्होंने 1, 17, 20, 2, 10, 23, 22, 10, 12, 12 रन बनाए हैं. वहीं उनकी सेंचुकी की बात करें तो आखिरी सेंचुरी 26 दिसंबर, 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आई थी. उस मैच में उन्होंने 123 रनों की पारी खेली थी.