Advertisment

क्‍या टेस्‍ट में अंजिक्‍य रहाणे की जगह ले लेंगे केएल राहुल, संजय मांजरेकर ने दिया जवाब

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि अंजिक्य रहाणे भले ही टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दो वर्षों की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन तब भी वह इस पारंपरिक प्रारूप में भारत के नंबर पांच बल्लेबाज के लिए सबसे सही हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
sanjay manjrekar

sanjay manjrekar( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि अंजिक्य रहाणे (Anjikya Rahane) भले ही टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दो वर्षों की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन तब भी वह इस पारंपरिक प्रारूप में भारत के नंबर पांच बल्लेबाज के लिए सबसे सही हैं. पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि केएल राहुल (KL Rahul) ने लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसे पांच दिवसीय प्रारूप में अजिंक्‍य रहाणे की जगह उन्हें रखने का मानदंड नहीं माना जा सकता है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बल्लेबाज को घरेलू प्रथम श्रेणी मैचों में बड़े स्कोर बनाने की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें ः उमेश यादव ने बताया, एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्‍तानी में फर्क, आप भी जानिए

पूर्व बल्‍लेबाज संजय मांजरेकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने ट्विटर फालोअर्स के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि केएल राहुल ने नंबर पांच पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अंजिक्‍य रहाणे अब वैसा खिलाड़ी नहीं लगता जैसे वह अपने टेस्ट करियर के पहले दो वर्षों में दिख रहा था, लेकिन मैं उन्हें फिर से उसी फार्म में वापसी करते हुए देखना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि अजिंक्‍य रहाणे ने हालांकि हाल में टेस्ट क्रिकेट में कुछ रन बनाए हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता होनी चाहिए. भारत की तरफ से 37 टेस्ट खेलने वाले मांजरेकर ने कहा कि कभी कभार ही ऐसा होता है लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता जैसा कि वह चाहता है. लेकिन उनके प्रदर्शन के आधार पर मुझे नहीं लगता कि टेस्ट मैचों में उनकी जगह केएल राहुल के नाम पर विचार करना सही होगा. जहां तक केएल राहुल का सवाल है तो संजय मांजरेकर ने उनके प्रशंसकों का याद दिलाया कि यह बल्लेबाज जब वेस्टइंडीज में आखिरी बार टेस्ट मैचों में खेला था तो सफल नहीं रहा था. उन्होंने कहा कि आखिरी बार जब केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट खेला था तो बहुत प्रभावशाली नहीं रहा था. केएल राहुल को टेस्ट स्तर पर मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए घरेलू स्तर पर ढेरों रन बनाने होंगे जैसा कि मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए किया.

यह भी पढ़ें ः भारत-चीन झड़प पर ट्वीट करने वाले CSK के डॉक्टर ने मांगी माफी, जानिए अब क्‍या कहा

जहां तक इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया दौरे का सवाल है तो संजय मांजरेकर ने सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को चुना, जबकि पृथ्वी शॉ को रिजर्व बल्लेबाज के रूप में रखा. संजय मांजरेकर ने कहा, पिछली बार जब भारत ने आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेले तब रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे. पृथ्‍वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की थी. पृथ्‍वी की जिस तरह की तकनीक है वह उस तरह की परिस्थितियों, पिचों पर चल सकता है. उन्होंने कहा, लेकिन अगर रोहित शर्मा फिट है तो फिर उसे मौका मिलना चाहिए. मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा असल में सलामी बल्लेबाज होंगे और पृथ्वी शॉ आपका दूसरा विकल्प होगा. भारत में टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारूप के लिए अलग अलग कप्तान रखने पर चर्चा चल रही है लेकिन मांजरेकर का मानना है कि अभी इसकी जरूरत नहीं है, क्योंकि विराट कोहली तीनों प्रारूपों में बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद हैं.
संजय मांजरेकर से पूछा गया कि क्या भारत को भी हर प्रारूप में अलग कप्तान रखने की जरूरत है, उन्होंने कहा, अगर आपके पास ऐसा कप्तान है जो तीनों प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करता है तो फिर आपको प्रत्येक प्रारूप के लिए अलग कप्तान रखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, अभी आपके पास विराट कोहली है जो तीनों प्रारूप में शानदार है इसलिए भारत को हर प्रारूप के लिए अलग कप्तान रखने की जरूरत नहीं है. भविष्य में ऐसा हो सकता है.

यह भी पढ़ें ः विश्व कप 2011 फाइनल फिक्स था! महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने मांगा सबूत

मांजरेकर ने कहा कि भारत भाग्यशाली रहा है कि उसके पास महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे कप्तान रहे और इसलिए अलग अलग कप्तानों की जरूरत नहीं पड़ी. उन्होंने कहा, अगर भारत ऐसी स्थिति में आता है जहां उसके पास बेहतरीन टेस्ट कप्तान और टेस्ट खिलाड़ी है लेकिन वह 50 ओवर या टी20 में अच्छा नहीं है तो तब आप अलग प्रारूप के लिए अलग कप्तान रख सकते हो. मांजरेकर ने कहा कि भारत के पास अभी तीनों प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने वाला कप्तान है. पूर्व में भी एमएस धोनी ऐसा कप्तान था। वह तीनों प्रारूप में कप्तान था और तीनों में अच्छा प्रदर्शन भी करता था.

(भाषा)

Source : Sports Desk

Virat Kohli MS Dhoni Sanjay Manjrekar kl-rahul Ajinkya Rahane
Advertisment
Advertisment
Advertisment