KL Rahul ना केवल आईपीएल 2023 बल्कि WTC फाइनल से भी बाहर हो चुके हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि वह सर्जरी से गुजरेंगे और अगले कुछ महीने रिहैब में बिताएंगे. केएल की इंजरी ने बीसीसीआई की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि अब उन्हें राहुल का रिप्लेसमेंट तलाशना ही होगा. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो 7 जून से इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बन सकते हैं केएल का रिप्लेसमेंट...
1 - केएस भरत
भारत को WTC FINAL में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. जिसके लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में केएल राहुल और केएस भरत के रूप में 2 विकेटकीपर स्क्वाड में शामिल हैं. मगर, अब यदि केएल राहुल इंजरी के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होते हैं, तो केएस भरत को अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है. भरत ने अब तक भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 20.20 के औसत से 101 रन बनाए हैं.
2- ईशान किशन
ईशान किशन एक बहुत ही प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. अब यदि बीसीसीआई केएल राहुल के रिप्लेसमेंट की ओर देखती है, ये खिलाड़ी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. भले ही अब तक इंटरनेशनल लेवल पर ईशान ने भारत के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने डोमेस्टिक लेवल पर 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.76 के औसत से 2985 रन बनाए हैं. इसके अलावा किशन आईपीएल 2023 में भी 9 मैचों में 286 रन बनाए हैं.
3- संजू सैमसन
केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर संजू सैमसन को भी देखा जा सकता है. इस खिलाड़ी के पास काफी अनुभव है, जो भारतीय टीम के काम आ सकता है. सैमसन ने भारत के लिए 11 वनडे और 17 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 330 व 301 रन बनाए हैं. वहीं यदि सैमसन के लिस्ट ए प्रदर्शन पर गौर करें, तो उन्होंने 58 मैचों में 38.71 के औसत से 3446 रन बनाए हैं.
4- जितेश शर्मा
इस लिस्ट में जितेश शर्मा के रूप में एक युवा प्लेयर भी शामिल है. जितेश के पास ज्यादा अनुभव भले ही ना हो, लेकिन उनके पास प्रतिभा है. उन्होंने इस वक्त आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली, वहीं आसीबी के खिलाफ 27 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेली थी. युवा बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 मैच खेले हैं, जिसमें 632 रन बनाए हैं.