ICC World Test Championship Final: टीम इंडिया 7 जून से 11 जून तक ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी, लेकिन टीम इंडिया में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है. जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर पहले ही इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. वहीं अब केएल राहुल भी चोटिल हो गए हैं और आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ती जा रही है.
केएल राहुल के WTC Final से बाहर होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव को डब्लूटीसी फाइनल के लिए स्टैंडबाई के रूप में रखा जाएगा. सूर्या आईपीएल 2023 में फिर से फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक 184.13 की शानदार स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक जड़े हैं. हालांकि सूर्या टेस्ट में अबतक कमाल नहीं कर पाए हैं. इस साल फरवरी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में सिर्फ एक टेस्ट खेला है और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए थे.
यह भी पढ़ें: बीच IPL बीसीसीआई ने उठाया ये कदम, टीमों को लगा बड़ा झटका!
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को कहा, 'हालांकि अभी तक ऑफिसियल तौर पर यह तय नहीं किया गया है, लेकिन हाल ही में सूर्यकुमार यादव को कहा गया है कि वह अपना इंग्लैंड वीजा तैयार रखें.'
केएल राहुल के बाहर होने के बाद सूर्या को लंदन भेजा जा सकता है. हाल ही में जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तो केएल राहुल को भी शामिल किया गया था. हालांकि फैंस द्वारा उनके सेलेक्शन पर सवाल उठाया गया था, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट में लगातार तीन डक पर आउट हुए थे.
यह भी पढ़ें: VIDEO : बचपन से ही एक्ट्रेस से शादी करना चाहता था ये दिग्गज, सच हुआ सपना
बीसीसीआई ने रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ईशान किशन, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है. ये सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ लंदन भेजे जा सकते हैं.