भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. भारतीय टीम 245 रन पर सिमट गई. लेकिन इस दौरान केएल राहुल मैच में छाए रहे. केएल राहुल ने अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया. राहुल ने गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर छक्का लगाकर अपना आठवां शतक पूरा किया. सबसे खास बात यह है कि उनका आखिरी शतक 26 दिसंबर 2021 को आया था और यह शतक भी इसी मैदान पर आया है. पहले दिन खराब मौसम के कारण 90 ओवर का मैच नहीं खेला जा सका. टीम इंडिया ने 59 ओवर में 208/8 रन बना लिया था.
खराब मौसम होने के कारण रुक गया था मैच
दूसरे दिन मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर गेराल्ड की गेंद का शिकार हो गए. इस ओवर के आखिर बॉल पर केएल राहुल ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इस शतक को पूरा करने के लिए केएल राहुल ने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. आपको बता दें कि खराब मौसम के कारण 90 ओवर का मैच पूरा नहीं हो सका, इसलिए आज और टेस्ट मैच के बाकी दिनों में 98 ओवर फेंके जाएंगे. अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
गिरते गए इस तरह से विकेट
पहला विकेट: रोहित शर्मा (5), आउट- कगिसो रबाडा, 13-1
दूसरा विकेट: यशस्वी जायसवाल (17), आउट- नांद्रे बर्गर, 23-2
तीसरा विकेट: शुभमन गिल (2), आउट- नांद्रे बर्गर, 3-24
चौथा विकेट: श्रेयस अय्यर (31), आउट- कगिसो रबाडा, 92/4
पांचवां विकेट: विराट कोहली (38), आउट- कगिसो रबाडा, 107/5
छठवां विकेट: रविचंद्रन अश्विन (8), आउट- कगिसो रबाडा, 121/6
सातवां विकेट: शार्दुल ठाकुर (24), आउट- कगिसो रबाडा, 164/7
आठवां विकेट: जसप्रीत बुमराह (1), आउट- मार्को जानसेन, 191/8
नौवां विकेट: मोहम्मद सिराज (5), आउट- गेराल्ड कोएत्जे, 9-238
Source : News Nation Bureau